
नीरज सिंह, वाराणसी
वाराणसी। जिला कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में गुरुवार को पूर्व विधायक पर दिनदहाड़े रंगदारी, लूट और जानलेवा हमले का मामला सामने आया है।
भदोही से भाजपा के पूर्व विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कैंट थाने में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 अगस्त 2025 को लगभग 3:30 बजे पूर्व विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी वाराणसी रजिस्ट्री ऑफिस में फ्लैट की रजिस्ट्री कराने पहुंचे थे। उसी दौरान एजाज, ऋषिकांत सिंह तथा उनके साथ 10-12 अज्ञात लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने ₹5 लाख की रंगदारी की मांग की।
विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हमले में पूर्व विधायक को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं तथा उनके दांत टूटकर गिर गए।
पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने उनके पास से ₹1 लाख नकद और सोने की चेन भी छीन ली। जब सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर ने रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। जाते-जाते हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए दबंगई दिखाई और कहा कि “हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”
पूर्व विधायक ने बताया कि पूरी घटना रजिस्ट्री ऑफिस के सीसीटीवी कैमरों में कैद है। घटना के दिन मानसिक पीड़ा और गंभीर चोटों के कारण वह तहरीर नहीं दे सके, लेकिन अब उन्होंने लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराओं 115(2), 191(2), 304(2), 308(2), 352 और 351(3) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश और मामले की जांच में जुट गई है।