Ghazipur: जखनिया प्रधान प्रतिनिधि की अज्ञात बदमाशों द्वारा राड से मारकर निर्मम हत्या
आकाश पाण्डेय
गाजीपुर थाना बहरियाबाद ग्राम बघाई ब्लॉक व तहसील जखनिया के प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव रायपुर बाजार से अपने घर गए तभी किसी का फोन आया और घर से कुछ ही दूरी पर ही गए थे कि परिचित व्यक्ति मिल गए और बातचीत करने लगे इसी बीच पीछे से किसी ने सिर पर वार कर दिया जिससे सुनील कुमार यादव लहू लुहान होकर जमीन पर गिर गए पारिवार को सूचना मिली और आनन-फानन में बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई मृतक सुनील कुमार यादव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया शव एंबुलेंस द्वारा जब गांव में पहुंचा तो पूरे गांव में मातम छा गया मृतक सुनील कुमार यादव की पत्नी श्रीमती नीतू यादव द्वारा अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गई है मृतक पेशे से अध्यापक था जो बेसिक प्राइमरी पाठशाला तिलेसणा गाजीपुर में कार्यरत था जिसके पास एक पुत्र श्रेयांश उम्र दो वर्ष एवं पुत्री कुमारी श्रेया यादव उम्र लगभग आठ माह मृतक छ:भाइयों में सबसे छोटा था जिसमें और दो भाइयों की मृत्यु हो चुकी है मृतक के ऊपर परिवार का पूरा दारोमदार था जो आधर में पड़ गया क्योंकि पूरे परिवार में एक ही व्यक्ति ही कमाने वाला था सुरक्षा की दृष्टि से गांव पूरा छावनी में तब्दील हो गया मौके पर क्षेत्राधिकारी सैदपुर श्री शेखर सेंगर थानाध्यक्ष खानपुर श्री प्रवीण कुमार यादव,थानाध्यक्ष सादात थानाध्यक्ष भुरकुरा,थानाध्यक्ष शादियाबाद आदि थानों की फोर्स गांव में तैनात है