Ghazipur: गाँधी जयंती पर सैदपुर तहसील में कार्यक्रम आयोजित
आकाश पाण्डेय, ब्यूरो चीफ ग़ाज़ीपुर
सैदपुर, 2 अक्टूबर: आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सैदपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप जिलाधिकारी रामेश्वर सुधाकर ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान, उप जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में जाकर मरीजों को फल वितरित किए और अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार देवेंद्र, नायब तहसीलदार, अस्पताल के डॉक्टर प्रकाश पाण्डेय, वी के राय, और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गाँधी जी के सिद्धांतों और स्व. शास्त्री जी की कार्यशैली को याद किया और उनके मार्गदर्शन में समाज सेवा की शपथ ली।
सामुदायिक सहभागिता और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के इस प्रयास की सभी ने सराहना की।