गाजीपुर में खोई 5 वर्षीय बच्ची को 45 मिनट में पुलिस ने सकुशल किया बरामद
आकाश पाण्डेय
गाज़ीपुर (12 अक्टूबर 2024): गाजीपुर के लंका मैदान में आयोजित दशहरा मेला कार्यक्रम के दौरान एक 5 वर्षीय बच्ची भीड़ में खो गई। घटना रात 10 बजे के आसपास हुई, जब बच्ची का पिता ने खोजते-खोजते थक हारकर पुलिस को सूचित करने के लिए पहुँचा।
महिला थाना और थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची की तलाश शुरू की। पुलिस ने 45 मिनट के भीतर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया और उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
परिजन बच्ची को सुरक्षित देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए और पुलिस टीम की सराहना की। महिला थाना प्रभारी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित उनकी टीम ने इस काम में सक्रियता दिखाई, जिसके लिए उन्होंने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस घटना से साबित होता है कि पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई से किसी भी संकट की स्थिति को समय पर संभाला जा सकता है।