Ghazipur: जेल से रिहा युवक हुआ लापता, परिजनों ने जताया अनहोनी की आशंका
आकाश पाण्डेय ।। ख़बर भारत लाइव
सैदपुर (गाजीपुर)। रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के दुवैथा गांव के निवासी विभाश उर्फ रिंकू पांडेय की जेल से रिहा होने के दो दिन बाद भी घर नहीं लौटने से परिवार की चिंता बढ़ गई है। रिंकू के पिता रामयश पांडेय ने शनिवार को पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर आशंका जताई कि उसको कहीं एसओजी किसी मामले में फंसा कर एनकाउंटर न कर दे।
रिंकू के पिता ने बताया कि रिंकू को थाना सैदपुर के अपराध संख्या 1157/15 के मामले में वारंट के आधार पर जेल भेजा गया था। न्यायालय द्वारा 22 अगस्त को रिंकू की रिहाई का आदेश जिला कारागार को भेजा गया, जिसके बाद उसी दिन शाम 7.30 बजे उसे जेल से रिहा कर दिया गया। लेकिन रिहाई के बाद से रिंकू घर नहीं लौटा है। परिवार ने पहले सोचा कि वह किसी रिश्तेदारी में गया होगा, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
परिवार के लोग अब डर रहे हैं कि एसओजी पुलिस उसे फर्जी मामलों में फंसाकर हत्या न कर दे। रिंकू के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिससे उसकी सुरक्षा को लेकर परिवार में गहरी चिंता बनी हुई है।