Ghazipur: तेज रफ्तार DCM ने मारी टक्कर, नौ बकरियों की मौत, पांच घायल, पीड़ित किसान को भारी नुकसान

खबर गाज़ीपुर: राहुल पटेल
गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुरतापुर खास गांव से एक दुखद सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। शुक्रवार की सुबह घास चराने जा रहे एक ग्रामीण की नौ बकरियों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार डीसीएम वाहन ने बकरियों के झुंड को रौंद डाला और मौके से भाग निकला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी शिव बचन यादव प्रतिदिन की तरह इस दिन भी अपनी बकरियों को चराने के लिए निकले थे। जैसे ही वे मोहम्मदाबाद की ओर से भांवरकोल जाने वाली सड़क पर पहुंचे, तभी एक तेज गति से आती डीसीएम ने बकरियों को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नौ बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वाहन की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, सूचना मिलने पर स्थानीय लेखपाल संतोष राय भी घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया।
शिवबचन यादव आर्थिक रूप से बेहद कमजोर किसान हैं और बकरियां ही उनके परिवार की जीविका का मुख्य साधन थीं। ऐसे में इस दुर्घटना से उन्हें गहरा आर्थिक झटका लगा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित को उचित मुआवजा और मदद प्रदान की जाए ताकि उसका जीवनयापन प्रभावित न हो।
इस हादसे ने न सिर्फ गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा कर दिया है कि तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन क्या कदम उठा रहा है। गांववासियों ने इस सड़क पर गति नियंत्रक (स्पीड ब्रेकर) लगाने की भी मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।