Ghazipur: पुलिस अधीक्षक ने किया खानपुर थाने का अचौक निरीक्षण, खामियां मिलने पर तत्काल सही करवाने के दिये निर्देश
अंकित मिश्रा
गाज़ीपुर (खानपुर)। पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बुधवार को थाना खानपुर का अचौक निरीक्षण किया।थाने पर पहुँचते ही पुलिस अधीक्षक ईरज राजा सलामी लेकर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मेस, थाना परिसर व अपराध रजिस्टर को चेक किया।
इस दौरान उन्होंने रजिस्टरों के रख रखाव व साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही थाने के टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।वही रजिस्टरों के रख रखाव में खामियां पाने पर उचित दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि अपराध अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार हर थाने की पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहे। रात में भी भ्रमण शील रहे। कहीं कोई संवेदनशील या अपराध में लिप्त व्यक्ति मिलता है तो उसकी जांच पड़ताल करने के बाद कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये, साथ ही महिला सम्बंधित मामलों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
आकाश पाण्डेय, ब्यूरो चीफ, ग़ाज़ीपुर