Ghazipur: भैंस चराने गए वृद्ध की नदी में गिरने से मौत, खोजबीन में मिली दूसरी अज्ञात लाश
अंकित मिश्रा
- भैस चराने निकले वृद्ध की संतुलन बिगड़ने से नदी में गिरा, काफी खोजबीन करने के बाद भी नही मिल सका शव
- एक शव के खोजबीन में गंगी नदी में मिली दूसरी अज्ञात लाश, सैदपुर पुलिस कब्जे में लेकर युवक का पहचान कराने में जुटी
ग़ाज़ीपुर (खानपुर)। सैदपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम उचौरी का एक वृद्ध शुक्रवार को गंगी नदी किनारे भैंस चराने गया था। भैंस चराने के दौरान वृद्ध का अचानक संतुलन बिगड़ गया। जिससे वृद्ध का पैर फिसल गया और वह गंगी नदी में गिर गया। बड़ी खोजबीन के बाद नहीं मिला तलाश की जा रही हैं।
आसपास के ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि उचौरी निवासी मोहन शुक्रवार यादव पुत्र विदेशी यादव 52 दोपहर करीब ढाई बजे घर से जीवन नदी की और भैंस चराने के लिए निकला था। शाम को जब वह मवेशियों को लेकर वापस नहीं लौटा तो रोज की भांति गंगी नदी पार करने लगा लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर पानी मे जा गिरा।वही बगल में मछली मार रहे मछुवारों के चिल्लाने पर आसपास लोग जुट गए और तलाश शुरू कर दी।वह काफी समय बीत जाने के बाद भी जब मोहन अपने पशुओं के साथ घर नही पहुँचा तो उसके परिजन आसपास उसकी तलाश की तलाश करते-करते परिजन गंगी नदी तरफ गए तो वहां गंगी नदी पर ग्रामीणों की भीड़ देख पूछताछ शुरू की तो उन्हें मछुआरों ने बताया कि 45 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति अपने पशुओं के साथ नदी पार कर रहे थे कि तभी उनका संतुलन बिगड़ने से वह फिसलकर गिर पड़े।वही ग्रामीण वृद्ध का शव नदी के गहरे पानी में खोजते रहें।
परिजनों ने आशंका व्यक्त किया कि शायद भैंस चराने के दौरान वृद्ध का पैर फिसल गया जिससे वह नदी में डूब गया। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई वृद्ध के पानी में डूबने की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मृतक के शव की तलाश जारी हैं। मृतक मोहन के दो बेटे सत्यम, शिवम पत्नी रम्भा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हैं।
एक शव के खोजबीन में गंगी नदी में मिली दूसरी अज्ञात लाश, सैदपुर पुलिस कब्जे में लेकर युवक का पहचान कराने में जुटी:- गंगी नदी में डूबे 45 वर्षीय मोहन सिंह यादव की तलाश में जुटे ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन शुरू ही कर दी थी कि वही दूसरे तरफ गंगी नदी में एक अज्ञात शव को बहते हुए देखा गया।वही चरवाहों ने इसकी सूचना सैदपुर पुलिस को दी।सूचना पर पहुँचे सैदपुर कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाकर कब्जे में लेकर शव की पहचान कराने में जुट गए।
कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। लगभग बीस दिन पूर्व पानी मे डूबने से युवक का सर कंकाल में परिवर्तित हो गया है जिससे उसकी पहचान कराना मुश्किल हो रहा है।