Ghazipur: सैदपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस सहायता बूथ का उद्घाटन, जनता को मिलेगी त्वरित मदद
आकाश पाण्डेय, ग़ाज़ीपुर

सैदपुर (गाज़ीपुर) — तहसील के बगल में रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार को पुलिस सहायता बूथ का उद्घाटन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। इस अवसर पर सीओ सैदपुर अनिल कुमार और कोतवाल योगेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर बूथ का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं व्यवसायी अविनाश चंद बरनवाल तथा पुलिस टीम के सदस्य मौजूद रहे।
पुलिस सहायता बूथ के निर्माण में टावर इंचार्ज मनोज पांडेय और उनके सहयोगी सिपाही अभिषेक शुक्ला का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने सैदपुर के सम्मानित लोगों की मदद से इस पहल को मूर्त रूप देने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन और पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी जुबलेश सिपाही ने निभाई।
स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी तथा रेलवे क्रॉसिंग के पास यात्रियों और आमजन को समय पर पुलिस सहायता मिल सकेगी।