Ghazipur: सैदपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत गांव के किसानों के यहाँ हुआ वृक्षारोपण

आकाश पाण्डेय

~ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में गांव के किसानों के यहाँ वृक्षारोपण

 

ग़ाज़ीपुर (सैदपुर): आज बहदिया गांव के किसान मृत्युंजय यादव के यहाँ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उनके साथ गांव के कई किसानों ने सागवान, शीशम, कटहल और अन्य प्रमुख पौधों को लगाया। यह पहल, पर्यावरणीय संवेदनशीलता को बढ़ाने के साथ-साथ स्थानीय वन्यजीवन और पारिस्थितिकी को भी सुरक्षित रखने का उद्देश्य बहुत ही महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें:- Saidpur (Ghazipur): खुले में मांस-मछली बेचने वालों को प्रशासन ने दी चेतावनी https://khabarbharat.live/खुले-में-मांस-मछली-न-बेचने/

इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रीतेश कुमार सिंह और असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर ज्ञानेंद्र कुमार चौबे मौजूद रहे और इन लोगों ने लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गांव के नए वृक्षारोपण के साथ ही जल संरक्षण, वायु प्रदूषण नियंत्रण और स्थानीय विकास की बढ़ती आवश्यकताओं पर भी लोगों का ध्यान दिलाया।

यह भी पढ़ें:-

Screenshot 20240722 182048 Instagram
सत्ता की हनक : थानेदार पर भारी, मेयर अशोक तिवारी

https://khabarbharat.live/सत्ता-की-हनक-थानेदार-पर-भा/

इस समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस प्रकार, यह कार्यक्रम एक प्रेरणा स्त्रोत बना और स्थानीय समुदाय को पर्यावरणीय संरक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें:- Ghazipur: जखनिया प्रधान प्रतिनिधि की अज्ञात बदमाशों द्वारा राड से मारकर निर्मम हत्या   https://khabarbharat.live/ghazipur-जखनिया-प्रधान-प्रतिनिध/

Follow the ख़बर भारत / Khabar Bharat Live channel on WhatsApp:
👇
https://whatsapp.com/channel/0029Va4uSJV30LKVzk8aMX3T

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button