Ghazipur: स्वतंत्रता दिवस पर मुहम्मदाबाद तहसील में ध्वजारोहण, SDM डॉ. हर्षिता तिवारी ने दिलाई एकता की शपथ
राहुल पटेल, गाज़ीपुर

गाजीपुर, 15 अगस्त 2025 — आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर मुहम्मदाबाद तहसील परिसर में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी (SDM) डॉ. हर्षिता तिवारी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व आम जनमानस को देश की एकता, अखंडता व संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।
समारोह के दौरान उन्होंने पुराने तहसील परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. शिवपूजन राय सहित अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने प्रेरणादायी संबोधन में डॉ. हर्षिता तिवारी ने कहा, “15 अगस्त सिर्फ उत्सव नहीं, राष्ट्रीय गौरव और जिम्मेदारी का प्रतीक है। आज का दिन हमें न केवल आज़ादी का मूल्य समझाता है, बल्कि देश की सेवा के लिए प्रेरित भी करता है।”
उन्होंने सभी राजस्व कर्मियों से ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिंद के नारों से वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।
इस मौके पर तहसीलदार महेंद्र बहादुर, नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया सहित राजस्व विभाग के कई अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।