
गाजीपुर। विद्युत विभाग में तैनात संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर वसीम अहमद को एसओजी टीम ने शनिवार को रौजा इलाके से 13 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी उपभोक्ता को मीटर में खामी और गलत कनेक्शन का हवाला देकर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहा था।
बभनौली देवचंदपुर निवासी पीड़ित आशुतोष दुबे ने रामपुर मांझा थाने में तहरीर दी थी कि विजिलेंस टीम उनके घर जांच को आई थी। इसके बाद वसीम अहमद ने उन्हें फोन कर कार्यालय बुलाया और समझौते के नाम पर घूस की मांग की। शुक्रवार को छुट्टी के कारण कार्यालय बंद होने पर आरोपी ने पीड़ित को रौजा बुलाया।
सूचना पर पहले से मौजूद एसओजी टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही पीड़ित ने 13 हजार रुपये दिए, आरोपी को मौके से दबोच लिया। टीम ने रकम भी बरामद कर ली। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी संविदाकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।