
ख़बर: आकाश पाण्डेय / राहुल पटेल
गाजीपुर। जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। खानपुर और सैदपुर थाने की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ में पच्चीस हजार रुपये के इनामी समेत तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान तीनों अपराधियों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें धर दबोचा गया। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में असलहा और कारतूस भी बरामद किया है।
कैसे शुरू हुआ ऑपरेशन?
2 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के नेतृत्व में जनपद गाजीपुर में अपराधियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में थानाध्यक्ष खानपुर अपनी टीम के साथ पोखरा मोड़ पर वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी सामने से एक बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति बिना हेलमेट भुझउआ की दिशा से आते दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश बाइक से पुलिस टीम पर चढ़ाने की कोशिश करते हुए भाग निकले।
थानाध्यक्ष खानपुर ने तुरंत कंट्रोल रूम को RT सेट से सूचना दी और थानाध्यक्ष सैदपुर को फोन से अवगत कराते हुए घेराबंदी का निर्देश दिया। सैदपुर पुलिस ने बूढ़ीपुर मोड़ के पास बदमाशों को घेर लिया।
तीन राउंड फायरिंग, फिर जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
पुलिस के बयान के अनुसार खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। देशी तमंचों से कुल तीन राउंड फायर किए गए। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल CHC खानपुर भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अविनाश यादव पुत्र स्व. भरत यादव, ग्राम कूड़ालंबी, थाना खानपुर जो कि ₹25,000 का इनामी अभियुक्त है, दूसरा विकास उर्फ करिया यादव पुत्र रामकुँअर, ग्राम नरकटा फोक, थाना चंदवक, जिला जौनपुर और तीसरा देवेंद्र चौहान उर्फ कल्लू चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान, ग्राम कैंथवलिया, थाना खानपुर के रूप में हुई
बदमाशों ने पूछताछ में किया खुलासा
पूछताछ के दौरान तीनों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न मुकदमों में वांछित हैं और पकड़े जाने से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की। उन्होंने बताया कि पुलिस उन्हें घेर लेगी, इसका अंदेशा था, इसलिए जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाईं।
इनके कब्जे से 315 बोर का 2 देशी तमंचा, 312 बोर का 1 देशी तमंचा, 5 ज़िंदा, 3 खोखा कारतूस और 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई।
अपराधिक इतिहास भी खौफनाक
अविनाश यादव के खिलाफ आजमगढ़ और गाजीपुर में हत्या के प्रयास, लूट व आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं विकास यादव और देवेंद्र चौहान पर भी कई संगीन आपराधिक मामले खानपुर थाने में दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी और अवैध हथियार रखने जैसे अपराध शामिल हैं।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय टीम
- थानाध्यक्ष खानपुर मय टीम
एसपी गाजीपुर ने सराहा, पुलिस टीम का बढ़ाया साहस
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने इस संयुक्त कार्रवाई को सराहते हुए कहा कि गाजीपुर में अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी रहेगी। मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को जल्द ही प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार भी दिया जाएगा।