Ghazipur

गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता, पुलिस अभिरक्षा से फरार ₹50 हजार इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

दोनों आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद, लंबे समय से थे पुलिस को वांछित

ख़बर गाज़ीपुर: पवन कुमार यादव

 

गाजीपुर।  गाजीपुर जिले की जंगीपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस अभिरक्षा से फरार ₹50,000 के इनामी बदमाश शिवम चौहान उर्फ परमहंस और उसके सहयोगी सत्यम चौहान उर्फ चुनमुन को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों अपराधी कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहे थे और लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे।

पुलिस के मुताबिक, दोनों अपराधी बीती रात एक बाइक पर सवार होकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने उनका पीछा कर रामपुर जीवन पुल के पास घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग भी की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में दोनों को सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया गया।

फरारी के बाद पुलिस के लिए बनी थी चुनौती

मुख्य आरोपी शिवम चौहान पुत्र रविन्द्र चौहान निवासी चैनपुर, थाना रानीपुर, जनपद मऊ पहले से ही हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में लिप्त रहा है। वह हाल ही में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था और तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी। शिवम पर थाना कोतवाली गाजीपुर में दर्ज मु.अ.सं. 516/25 धारा 261/262 बीएनएस सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं।

उसका साथी सत्यम चौहान उर्फ चुनमुन (30 वर्ष) भी आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिस पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, मारपीट और धमकी देने जैसे कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों बदमाशों के पास से दो देशी तमंचे, दो खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

कैसे हुआ गिरफ्तार?

23 जुलाई की रात जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी को सूचना मिली कि वांछित अपराधी बलिया रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की। जैसे ही दोनों आरोपी पुलिस को देख फेफना की ओर बाइक से भागने लगे, पुलिस ने उनका पीछा किया। जब पुलिस टीम रामपुर जीवन पुल (थाना जंगीपुर क्षेत्र) पहुंची, तब बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने मोर्चा संभाला और हिकमत से दोनों को धर दबोचा।

गिरफ्तार करने वाली टीम

इस मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक विवेक कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष जंगीपुर, उपनिरीक्षक जमालुद्दीन व पुलिस की हमराही टीम शामिल रहे।

जंगीपुर पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी गाजीपुर व मऊ जिले में लूट, चोरी और अवैध हथियारों की तस्करी में सक्रिय हैं। इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ा असर पड़ेगा। पुलिस का दावा है कि इनके खिलाफ ठोस सबूत जुटाए गए हैं और इन्हें जल्द न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।


गाजीपुर पुलिस, इनामी बदमाश, पुलिस मुठभेड़, क्राइम न्यूज, Eastern UP Crime, Shivam Chauhan Arrested, जंगीपुर थाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button