Jaunpur

Jaunpur: पुल के नीचे सड़ी-गली लाश मिलने से मचा हड़कंप, पहचान में जुटी पुलिस

जफराबाद थाना क्षेत्र के जोगीबीर बाबा मंदिर के पास हुआ सनसनीखेज खुलासा

ख़बर जौनपुर: राजकुमार बेनवंशी

 

जौनपुर।  जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध जोगीबीर बाबा मंदिर के निकट रविवार दोपहर एक सड़ी-गली अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह शव मंदिर के समीप पुल के नीचे पाया गया, जिसकी हालत बेहद खराब थी, जिससे उसकी पहचान कर पाना फिलहाल संभव नहीं हो सका है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर में कुछ राहगीर जब मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी उनकी नजर पुल के नीचे पड़ी एक लाश पर पड़ी। शव की दुर्गंध और उसकी हालत देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही जफराबाद थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है और उसे जल में रहने के दौरान मछलियों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे उसकी पहचान कर पाना चुनौतीपूर्ण बन गया है।

थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में गोमती नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और संभव है कि शव किसी अन्य स्थान से बहकर यहां आ गया हो। मृतक पुरुष है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस ने आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगालना शुरू कर दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इस अप्रत्याशित घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button