Khabar Ghazipur: दंगल के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के ऊपर जानलेवा हमला, युवक ने चाकू से किया प्रहार
अंकित मिश्रा, खानपुर, गाज़ीपुर
गाज़ीपुर, खापुर। क्षेत्र के मौधा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल खरवार के ऊपर गाँव निवासी एक युवक ने दंगल के दौरान ही चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल खरवार को गले और कान सहित शरीर के अन्य जगहों पर गम्भीर चोटे आई है। वही घटना के बाद उन्हें घायल स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर लाया गया जहाँ उनकी हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौधा अनिल खरवार के द्वारा दौड़ और दंगल प्रतियोगिता करवा रहे थे कि उसी बीच सरसई गाव निवासी विकास चौहान (23) पुत्र ओमकार चौहान पैर छूने के बहाने आकर उनके ऊपर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया जिससे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल खरवार गम्भीर रूप से घायल हो गये और उनके गले व कान पर गंभीर चोटे भी आई।घटना के बाद ग्रामीणों ने उन्हें आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर लेकर पहुँचे जहा उनका प्राथमिक उपचार कर हालात गम्भीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वही अनिल खरवार पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता भी है।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष खानपुर प्रवीण यादव भी मौके पर पहुँच गये और जाँच पड़ताल में जुट गये।थानाध्यक्ष खानपुर प्रवीण यादव ने बताया कि घटना की जानकारी है फिलहाल अभी कोई तहरीर नही मिली है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल खरवार के ऊपर हमला क्यो हुआ इसका पता लगाया जा रहा है।