Jaunpur

MDM घोटाले की शिकायत पर प्राथमिक विद्यालय मंगदपुर का औचक निरीक्षण, प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई के संकेत

 रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी 

जौनपुर। विकासखंड करंजाकला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मंगदपुर में मिड-डे मील (MDM) योजना में अनियमितताओं की शिकायत पर शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि बीते सप्ताह ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानाध्यापक शिव शंकर गुप्ता पर यह आरोप लगाया गया था कि बच्चों को समय पर और मानक के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है। इस मामले की खबर मीडिया में आने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल पहुंचकर भोजन व्यवस्था, एमडीएम बजट और अभिलेखों की जांच की।

निरीक्षण के दौरान जब खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक से पिछले एक वर्ष के एमडीएम खर्च का विवरण मांगा, तो वह कोई सटीक जानकारी नहीं दे सके। इसके अलावा, विद्यालय में उपलब्ध गैस सिलेंडर भी हटाया जा चुका था, जिस पर पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि भोजन अब लकड़ी पर पकता है।

इस दौरान ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक के बीच काफी देर तक तीखी बहस भी हुई। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि पिछले एक वर्ष से एमडीएम मद में कोई खर्च दर्शाया ही नहीं गया है और न ही कोई बिल प्रस्तुत किया गया है। साथ ही, उन्होंने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक शिक्षिका पर भी विद्यालय में पढ़ाई के बजाय मोबाइल चलाने का आरोप लगाया।

खंड शिक्षा अधिकारी ने इस पर नाराज़गी जताते हुए प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी और कहा कि यदि आगे शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने भी कहा कि विद्यालय में अनियमितताओं के लिए प्रधान और प्रधानाध्यापक दोनों जिम्मेदार माने जाएंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button