PoliticsVaranasi

PM Modi 2 अगस्त को बनारस दौरे पर, बनौली गांव में करेंगे जनसभा और परियोजनाओं का शिलान्यास

PM किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करेंगे, 2200 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास प्रस्तावित

वीरेंद्र पटेल, ख़बर भारत

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान वे रोहनिया विधानसभा अंतर्गत बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की अगली किस्त जारी करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री देशभर के 20 लाख से अधिक किसानों के खातों में निधि की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप पटेल ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री वाराणसी में करीब 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 38 नई परियोजनाओं का शिलान्यास और 14 पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है।

इन परियोजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं। विशेष रूप से एक अत्याधुनिक होम्योपैथिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल का शिलान्यास प्रस्तावित है, जो पूर्वांचल में स्वास्थ्य सेवाओं को एक नया आयाम देगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री संपूर्णानंद क्षेत्र में भगवान परिसर और दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की भी आधारशिला रखेंगे। इनसे शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और व्यापारिक गतिविधियों को गति देने की उम्मीद जताई जा रही है।

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए जा रहे हैं। जनसभा में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए यातायात नियंत्रण, पार्किंग और crowd management की व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button