VaranasiCrime

Varanasi : SOG-2 टीम ने स्पा एंड सैलून में चल रहे देह व्यापार का किया पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार

आरिफ़ अंसारी || वाराणसी

 

वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन और डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित SOG-2 टीम ने रविवार को थाना रोहनिया क्षेत्र के खुशीपुर (भडवर) स्थित एक स्पा एंड सैलून में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया।

एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा के नेतृत्व में SOG-2 के जवानों ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर की छापेमारी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 4 महिलाओं, स्पा संचालक, सहायक, भवन स्वामी तथा 2 ग्राहकों को गिरफ्तार किया।

छापेमारी में हुई बरामदगी

स्पा से पुलिस ने ₹4,000 नकद, 02 iPhone, 07 एंड्रॉयड फोन, अनयूज्ड कण्डोम, PhonePe एवं Google Pay मशीन और QR Code बरामद किए। इसके अलावा मौके से CCTV फुटेज, मोबाइल डेटा और अन्य फॉरेंसिक साक्ष्य भी सुरक्षित किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने रवि प्रसाद गोंड पुत्र उमा चरण गोंड़, निवासी ग्वालियर (स्पा मैनेजर), रॉकी मोर्या पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी ग्वालियर (सहायक), विवेक गुप्ता पुत्र सत्यनारायण गुप्ता, निवासी खोचवा कछवा रोड, वाराणसी (ग्राहक), शशिकांत पाल पुत्र शविचरण पाल, निवासी सुन्दरपुर वाराणसी (ग्राहक), सुनील शर्मा पुत्र नन्दलाल शर्मा, निवासी खुशीपुर वाराणसी (भवन स्वामी) और 4 महिलाओं को गिरफ़्तार किया गया।

जनता की सूचना पर कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक यह कार्रवाई जनता से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई। SOG-2 टीम की लगातार हो रही प्रभावी कार्यवाहियों से प्रभावित होकर अब लोग क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्यों की सूचना पुलिस को देने लगे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button