RTE के तहत निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रही पान विक्रेता की गोल्ड मेडलिस्ट बेटी के स्कूल पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत
नेशनल कराटे चैंपियनशिप का कोलकाता में हुआ था आयोजन
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी, राजातालाब:क्षेत्र के दीपापुर गांव स्थित सृजन पब्लिक स्कूल की छात्रा महिमा पटेल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर काशी का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में महिमा ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की, और इस उपलब्धि ने स्कूल का माहौल उमंग और उत्साह से भर दिया।
महिमा के पिता मनोज पटेल, जो कचनार गांव में पान विक्रेता हैं, की बेटी को इस सफलता तक पहुंचाने में समाजसेवी राजकुमार गुप्ता का अहम योगदान है। राजकुमार गुप्ता ने महिमा को आरटीई (निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009) के तहत सृजन पब्लिक स्कूल में निःशुल्क दाखिला दिलवाया था और उन्हें किताबों के साथ साइकिल भी उपलब्ध करवाई थी। इसके अलावा, उनकी पत्नी पूजा गुप्ता, जो एक शिक्षिका हैं, महिमा को नि:शुल्क ट्यूशन भी देती हैं।
महिमा का गोल्ड मेडल जीतने के बाद सृजन पब्लिक स्कूल में उनके स्वागत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने महिमा को गर्मजोशी से बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य अमित त्रिपाठी ने कहा कि आज की लड़कियां हर क्षेत्र में सफलता की नई ऊँचाइयाँ छू रही हैं और कराटे जैसे खेल सिर्फ शारीरिक सशक्तिकरण नहीं, बल्कि आत्मरक्षा का भी एक प्रभावी तरीका है।
यह सफलता महिमा और उनके कोच सिंसई रामाश्रय प्रजापति और सिंसई विपिन आर्य की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन का परिणाम है। इस कार्यक्रम में स्कूल के अन्य प्रबंधक, स्टाफ सदस्य और समाजसेवी भी उपस्थित थे।