Varanasi

वाराणसी के नामचीन स्कूल में महिला अध्यापिका से यौन शोषण की कोशिश, डीन पर मुकदमा, पीड़िता को ही कर दिया निष्कासित

Dalimss Sunbeam School Sigra के डीन सुभोदीप डे पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने और धमकी देने का आरोप | CCTV फुटेज में कैद हुई घटना, फिर भी पीड़िता को निष्कासित कर दिया गया

रिपोर्ट: श्रुति

     

~ वाराणसी के एक नामचीन स्कूल के अंदर अध्यापिकाओं से शोषण का मामला आया सामने

~ सिगरा स्थित एक नामचीन स्कूल के डीन द्वारा अध्यापिका के साथ की गई शारीरिक शोषण की कोशिश

~ सिगरा स्थित नगर निगम के पीछे शहर के नामचीन स्कूल में अध्यापिका से स्कूल के डीन द्वारा कई दिनों से नाजायज संबंध बनाए जाने की मांग को लेकर बनाया जा रहा था दबाव

~ इंतहा कल तब हुई जब किसी का फोन आने पर अध्यापिका एक खाली क्लास में बात करने गई इस दौरान डीन भी मौके का फायदा उठाते हुए क्लास रूम में घुस आया और जबरदस्ती फोन छीन लिया

~ डीन द्वारा अध्यापिका से मोबाइल छिनने के बाद उसको गाली देते हुए बोला कि रात में अकेले फ्लैट पर आओगी तब ही मोबाइल मिलेगा

~ चौकी विद्यापीठ पर देर रात पंचायत के दौरान भी मनबढ़ आरोपी व उसके साथियों ने पीड़िता और उसके परिवार के साथ मारपीट करने की कोशिश की

~ इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए पीड़िता को ही बिना कारण बताए स्कूल से निकाल दिया

~ फिलहाल इस प्रकरण में थाना सिगरा में डीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है लेकिन अब आगे देखना ये है कि आरोपी पर कोई कार्यवाही होती है या नामचीन स्कूल के आगे नतमस्तक होती है स्थानीय पुलिस

 

वाराणसी के सिगरा स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल Dalimss Sunbeam School Sigra में महिला अध्यापिका से यौन शोषण की गंभीर घटना सामने आई है। स्कूल के डीन सुभोदीप डे पर अध्यापिका के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने और जबरन मोबाइल छीनने का आरोप लगा है। पीड़िता 2019 से इस स्कूल में बतौर अध्यापिका कार्यरत थी।

घटना का पूरा विवरण

पीड़िता के अनुसार, वह स्कूल परिसर में एक खाली कक्षा में फोन पर अपने पति से बात कर रही थीं, तभी डीन सुभोदीप डे वहां पहुंच गए और बातों-बातों में अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए जबरन मोबाइल छीन लिया। डीन ने धमकी भरे लहजे में कहा कि – “अगर मोबाइल वापस चाहिए तो रात में अकेले मेरे फ्लैट पर आओ।”

घटना की जानकारी अध्यापिका ने किसी सहकर्मी के माध्यम से अपने पति तक पहुंचाई, जिसके बाद पीड़िता के पति स्कूल पहुंचे और इस पूरे मामले की जानकारी प्रिंसिपल Mrs. Pratibha Trivedi को दी। लेकिन मामला सामने आते ही डीन ने स्कूल प्रबंधन पर दबाव बनाकर उसी शाम करीब 4:30 बजे अध्यापिका को स्कूल से निष्कासित करवा दिया।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई शर्मनाक करतूत

पीड़िता का कहना है कि यह पूरी घटना स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए पीड़िता को बर्खास्त कर दिया, जबकि आरोपी डीन को अब भी स्कूल में संरक्षण प्राप्त है।

पूर्व में भी कई शिक्षिकाओं को बनाया गया था निशाना
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि डीन द्वारा पहले भी कई महिला शिक्षिकाओं पर इसी तरह शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला गया है, और जो भी इसका विरोध करती हैं उन्हें स्कूल से निष्कासित कर दिया जाता है। इन सबमें स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिभा त्रिवेदी का भी पूरा सहयोग रहता है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस मामले में थाना सिगरा में IPC की नई संहिता भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 296 (यौन उत्पीड़न) और धारा 352 (जानबूझकर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पंचायत में भी की गई पीड़िता के परिवार से अभद्रता
घटना के बाद चौकी विद्यापीठ पर देर रात जब पंचायत की गई तो आरोपी और उसके समर्थकों ने पीड़िता और उसके परिजनों के साथ मारपीट की भी कोशिश की। इसके बावजूद अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिससे स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button