Thank You Varanasi Police: कमिश्नरेट वाराणसी की स्मार्ट पुलिस ने कायम की मिसाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आसिफ सिद्दीकी ने दिलाया खोया सामान

नीरज सिंह || ख़बर भारत

 

वाराणसी। महाकुंभ मेला में स्नान करने के बाद बाद शनिवार को काशी दर्शन को आये आंधप्रदेश के निवासी वरुण का बैग ऑटो रिक्शा में खो गया जिसमें उनके ज़रूरी कागज़ात, पैसे और ट्रैन-फ्लाइट के टिकट थे, जिसकी सूचना ट्रैफिक इंस्पेक्टर मो० आसिफ सिद्दीकी को मिली, मौके पर पहुंच कर अथक प्रयास और उत्तर प्रदेश साइबर सेल की मदद से उनका बैग खोज निकाला, बैग पाकर इंपेक्टर आसिफ को लगाया गले, बोला ‘थैंक यू वाराणसी पुलिस’

 

महाकुंभ के स्नान के बाद वाराणसी में काशी विश्वनाथ दर्शन को आंध्र प्रदेश में अपने साथियों के साथ यात्रा करने के बाद, वरुण वनम नामक यात्री अपने साथी के साथ ऑटो से रेलवे स्टेशन लौट रहे थे, जल्दी बाजी में अपना बैग ऑटो में ही छूट गया, जिसमें कीमती डॉक्यूमेंट, रेल टिकट, फ्लाइट का टिकट और पैसे थे।

IMG 20250125 WA0093

इसकी सूचना वहाँ मौजूद यातायात पुलिसकर्मी को दी, जब वरुण ने बैग खोने की सूचना ट्रैफिक इंस्पेक्टर आसिफ सिद्दीकी को मिली, तो उन्होंने तुरंत खोजबीन शुरू की। वह आसपास के CCTV कैमरों की जांच करते रहे, लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिला। तभी वरुण से यह जानकारी मिली कि उसने ऑटो चालक को UPI के माध्यम से भुगतान किया था। इस जानकारी के आधार पर, इंस्पेक्टर आसिफ सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश साइबर सेल को कांटेक्ट किया जहां से ऑटो चालक के नंबर का पता लगाया और उसे कॉल किया। पता चला कि ऑटो चालक BLW के पास था, लेकिन समस्या यह थी कि ट्रेन छूटने में केवल 30 मिनट का समय था और ट्रैफिक के कारण ऑटो का पहुंचना मुश्किल था।

IMG 20250125 WA0090

स्मार्ट और समर्पित ट्रैफिक इंस्पेक्टर आसिफ सिद्दीकी ने वरुण को स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने की सलाह दी और खुद ऑटो चालक का इंतजार किया। जैसे ही ऑटो चालक आया, आसिफ सिद्दीकी ने उसके पास जाकर बैग उठाया और भागते हुए प्लेटफॉर्म तक पहुंचे, जहाँ वरुण को उनका खोया हुआ सामान सौंपा। इस तत्परता और ईमानदारी के लिए वरुण ने आभार व्यक्त करते हुए इंस्पेक्टर आसिफ को गले लगाया।

इस घटना ने न केवल वाराणसी पुलिस का मान सम्मान बढ़ाया, बल्कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर आसिफ सिद्दीकी की मेहनत और स्मार्ट निर्णय क्षमता ने उन्हें एक सच्चे हीरो के रूप में स्थापित किया। वरुण और उनके परिवार ने इस उत्कृष्ट सेवा के लिए वाराणसी पुलिस का धन्यवाद किया और उनकी ईमानदारी की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button