अपने घर के बगल में स्थापित पूजा पंडाल में DJ के उपद्रव के खिलाफ बनारस की हिन्दू युवती ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार

यहाँ पर पूजा के नाम पर बजने वाले डी.जे. से मरीज हैं परेशान, हार्ट अटैक ला देने वाला डी.जे. से कैसे मिले मुक्ति ???

~ वाराणसी की युवती DJ के उपद्रव के खिलाफ पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई है

~ नवरात्रि के दौरान रास्ता बंद कर गली में पूजा पंडाल में बज रहे डी.जे. के कानफाड़ू शोर से बुजुर्ग मरीज परेशान

~ यह पंडाल भेलूपुर थाना क्षेत्र की पतली गली में स्थापित किया गया है जहां तेज आवाज में डी.जे. बजाने से लोगों के खिड़की-दरवाजे हिलने लगते हैं

~ आसपास के हृदय रोगियों को DJ की जान को भी खतरा होता है।

~ पिछले पांच वर्षों में उन्होंने इस मुद्दे पर पंडाल और डीजे बंद कराया था

~ बप्पी का विरोध केवल डी.जे. के कानफाड़ू शोर से है, न कि पूजा से

 

वाराणसी। नवरात्रि के अवसर पर अपने घर के पास गली में स्थापित पूजा पंडाल में डी.जे. के शोर के खिलाफ, बनारस की एक युवती ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुँच कर गुहार लगाई है। भेलूपुर थाना अंतर्गत बड़ी गैबी निवासी, सुश्री बप्पी तिवारी ने बताया कि उनके घर के बगल में पतली सी गली में, हर नवरात्रि में पूजा पंडाल बैठाया जाता रहा है और पूजा के नाम पर तेज आवाज में डी.जे. बजाये जाने से उनके घर के खिड़की-दरवाजे हिलने लगते हैं और आसपास के ह्रदय रोगियों की जान भी खतरे में पड़ने के बाद हम लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ी और 5 सालों से गली में पंडाल लगना और डीजे बजना बंद हो गया था। मगर इस बार वर्ष 2024 में पास की पूजा समिति ने फिर से पंडाल लगाने में सफलता प्राप्त कर ली।

 

अपने ही धर्म में आई इस गंदगी के खिलाफ आवाज उठाने वाली, बप्पी तिवारी ने कहा कि हम भी हिन्दू हैं मगर पूजा के नाम पर डी.जे. का उपद्रव बर्दाश्त नहीं होता और हमारा विरोध केवल डी.जे. से है। बप्पी तिवारी ने कहा कि आज वे खुद वाराणसी के पुलिस आयुक्त के कार्यालय पर गयीं और अपनी समस्या से अवगत कराया, जहाँ से उनके पत्र को भेलूपुर थाने पर भेजा गया है। इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी कैंट के भाजपा विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव से भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। सभी ने इस मामले में उन्हें ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है और उम्मीद है कि अब यहाँ पर पूजा के नाम पर, हार्ट अटैक ला देने वाला डी.जे. नहीं बजेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button