VaranasiCrime

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई, 48 जिन्दा कछुओं के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

— रिपोर्ट: वाराणसी ब्यूरो, खबर भारत

वाराणसी, 21 जुलाई 2025।  श्रावण मास और बढ़ती भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत सोमवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से 48 जिन्दा कछुओं के साथ गिरफ्तार किया गया। कछुए दो बैगों में छिपाकर पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे थे। बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये बताई गई है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी०, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अनुभाग  प्रशान्त वर्मा, एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं तस्करी विरोधी विशेष अभियान के तहत की गई।

प्लेटफार्म नं. 8/9 से हुई गिरफ्तारी

थाना जीआरपी कैण्ट, वाराणसी के प्रभारी निरीक्षकरजोल नागर के निर्देशन में उप निरीक्षक राजबहादुर, हेड कांस्टेबल अश्वनी कुमार सिंह, अहमद नवाज, कांस्टेबल अजय कुमार, आरपीएफ के हेड कांस्टेबल प्रमोद राय, कांस्टेबल रोहित और राजकुमार यादव प्लेटफार्म नंबर 8/9 पर ड्यूटी पर तैनात थे।

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

 

चेकिंग के दौरान पूर्वी छोर काशी साइड शौचालय के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे रोका गया और पूछताछ की गई। शक होने पर जब उसके दो पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें दो जूट के बोरे मिले जिनमें 24-24 यानी कुल 48 जिन्दा कछुए (छोटे-बड़े आकार के) बरामद हुए।

आरोपी पश्चिम बंगाल का निवासी

गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम सुधांशू मोहन भावल, पुत्र काली मोहन भावल, निवासी छिमूराली मेन रोड, कालीतला, थाना चाकदा, जिला नादिया, पश्चिम बंगाल, उम्र 56 वर्ष बताया। उसने स्वीकार किया कि वह ये कछुए पश्चिम बंगाल ले जा रहा था, जिनकी बाजार में काफी कीमत है।

वन विभाग को सौंपे गए कछुए

चूंकि कछुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची में शामिल संरक्षित प्राणी हैं, अतः जीआरपी ने तुरंत इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी। समय करीब रात्रि 9:15 बजे, वन विभाग की टीम प्रभारी दिवाकर दूबे, क्षेत्रीय वन अधिकारी, रेंज वाराणसी को आरोपी व बरामद कछुओं को विधिक कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया।

पुलिस की तत्परता से बड़ी तस्करी विफल

रेलवे पुलिस एवं आरपीएफ की तत्परता से एक बड़ी तस्करी को समय रहते रोका गया। बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये बताई गई है। आगे की जांच वन विभाग द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर, उप निरीक्षक राजबहादुर, हे.का. अश्वनी कुमार सिंह, हे.का. अहमद नवाज, कां. अजय कुमार, हे.का. प्रमोद राय (आरपीएफ), कां. रोहित (आरपीएफ) और कां. राजकुमार यादव (आरपीएफ) शामिल थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button