UPPolice के रीलबाज सिपाही: फेम पाने जी होड़ में शव यात्रा को बनाया शूटिंग स्पॉट, वीडियो वायरल

मो० आरिफ़ अंसारी
अमरोहा (उत्तर प्रदेश): सोशल मीडिया पर फेम पाने की होड़ में उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तैनात दो सिपाहियों ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं। इमोशनल रील बनाने के चक्कर में दोनों ने एक शव यात्रा को शूटिंग सेट बना डाला। न केवल अर्थी को कंधा दिया, बल्कि उसका वीडियो बनवाकर इमोशनल गाने के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर दिया।
अमरोहा जिले के दो पुलिसकर्मियों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्दीधारी दोनों सिपाही सड़क से गुजर रही एक शव यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने न केवल अर्थी को कंधा दिया, बल्कि इसे अलग-अलग एंगल से शूट करवा कर एक इमोशनल रील बनाई। वीडियो में बैकग्राउंड में “जिंदगी प्यार का गीत है” गाना जोड़ा गया है, जिससे दृश्य और भी ‘भावुक’ लगे।
वायरल वीडियो देखने के लिए इस link पर click करें- https://www.instagram.com/reel/DLY_OnPTaAW/?igsh=d3pvaXV6eHdmYm54
रील को इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के बाद दोनों सिपाही सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। यूज़र्स ने इसे श्रद्धा का नहीं, बल्कि पब्लिसिटी का नाटक बताया। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या वर्दी में रहते हुए इस तरह के वीडियो बनाना पुलिस की गरिमा के अनुरूप है?
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, जिन सिपाहियों का वीडियो वायरल हुआ है, उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं। इससे पहले भी उनके कई रील वीडियो वायरल हो चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने संवेदनशीलता की सारी सीमाएं लांघ दीं।
पुलिस की वर्दी जिम्मेदारी का प्रतीक मानी जाती है, लेकिन जब इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया फेम के लिए किया जाए, तो सवाल उठना लाज़िमी है। प्रशासन अब इस मामले में कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है।