Varanasi: आधी रात को सड़क पर उतरी पुलिस, चलाया सघन चेकिंग अभियान, इस दौरान सड़कों पर खुद एसडीसीपी वरूणा ने संभाली कमान
चेकिंग के दौरान बिना नंबर की दर्जनों ट्रैक्टर पर हुई कार्यवाही, ट्रैक्टर संचालकों में मचा हड़कंप
मो० आरिफ़ अंसारी
वाराणसी: अपराध पर लगाम कसने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर बुधवार/गुरुवार की मध्य रात्रि शहर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक वरुणा ज़ोन के विभिन्न इलाकों, चौराहों और प्रमुख सड़कों पर चला। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई। अभियान का उद्देश्य बढ़ती चोरी की घटनाओं और अन्य अपराधों पर नियंत्रण करना था।
चेकिंग के दौरान आधी रात को सड़कों पर एक्टिव दिखें एडीसीपी वरुणा सरवणन टी० :- चेकिंग अभियान की अगुवाई वरुणा ज़ोन के एडीसीपी सरवणन टी० ने की। कचहरी चौराहे पर पहुंचे एडीसीपी ने पूरे अभियान का जायजा लिया। उनके साथ एसीपी कैंट विदुष सक्सेना और एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा भी सक्रिय रहे।
सभी थानों के थानेदार, चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मी पूरे मुस्तैदी से तैनात रहे। पुलिस ने इस दौरान सड़कों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करते हुए कार्यवाही भी की।
जिले में बिना नंबर प्लेट के संचालित हो रहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली पर हुई कार्यवाही:- ट्रैक्टर-ट्रॉली रोजाना शहर में ईंट, बालू-गिट्टी, सरिया लादे बेहिसाब रफ्तार में चलती हैं, जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है, जिसको लेकर खबर भारत लगातार खबर चला रहा है। खबर का संज्ञान लेकर खुद एडीसीपी वरूणा ने दर्जनों ट्रैक्टरों पर कार्यवाही की जिन पर रजिस्ट्रेशन नंबर की प्लेट कहीं नजर नहीं आ रही थी। बता दें कि शहर में कोई 8-10 नहीं, बल्कि सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट के बेखौफ घूमते हैं।
मुख्य चौराहों, शहर के एंट्री पॉइंट्स पर सघन जांच:- पुलिस टीम ने कचहरी, गिलट बाजार, शिवपुर, रोहनिया, मुख्य हाईवे और अन्य प्रमुख सड़कों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की। चेकिंग के दौरान तीन सवारी, संदिग्ध दिख रहे व्यक्तियों बाहर के वाहनों की जांच की गई, और साथ ही क्षेत्र में घूमने वाले अज्ञात व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई।
एडीसीपी सरवणन टी० ने बताया कि यह अभियान बढ़ती चोरी और आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से चलाया गया। इसका लक्ष्य रहा शहर में अमन-चैन की स्थिति बनाए रखना और संभावित अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अभियान को अपराध नियंत्रण के लिए एक अहम कदम बताते हुए इसे भविष्य में और प्रभावी बनाने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से भी पुलिस का सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की।