Varanasi: उपचुनाव कौवापुर में निर्वाचित नीरज पाल बने ग्राम प्रधान
विशाल कुमार
वाराणसी (चौबेपुर)। स्थानीय क्षेत्र के कौवापुर ग्राम पंचायत के उपचुनाव में नीरज पाल निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी फूल जहाँ को 55 वोटों से पराजित किया।
चोलापुर विकास खण्ड पर कौवापुर में हुए प्रधान पद के लिए उपचुनाव की मतगणना संपन्न हुई, सेक्टर मजिस्ट्रेट (खंड विकास अधिकारी) शिवनारायण सिंह ने बताया कि नीरज पाल को 350 मत मिले वहीं प्रतिद्वंदी फूल जहाँ को 295 मत मिले। वही मकबूल आलम को 246 मत मिले। उपचुनाव में कुल 1384 मतदाताओं में से 932 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें से 41 मत अवैध घोषित कर दिए गए।
इस प्रकार निर्वाचन अधिकारी ने नीरज पाल को 55 मतों से विजई घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया। प्रधान निर्वाचित होने के बाद प्रधान संघ अध्यक्ष चोलापुर रामसूरत यादव ने माला पहनकर नवनिर्वाचित प्रधान को बधाई दी l