Varanasi: ओवरस्पीड थार ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत
शिवपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत, एक ही रात में दो हादसे से दहशत का माहौल

नीरज सिंह, वाराणसी
~ तेज रफ्तार थार जीप ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर
~ किसान की पत्नी की मौके पर ही हुई मृत्यु
~ कृषि वेस्टेज लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार थी महिला, दो मासूमों की बची जान
~ शंकरा नेत्रालय के समीप हुआ हादसा
~ थार चालक मौके से फरार
~शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
~ तरना में अज्ञात वाहन ने एक और व्यक्ति की ली जान
शिवपुर, वाराणसी: शहर के शिवपुर थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार थार वाहन ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण ट्रैक्टर की साइड सीट ओर बैठी मुनिया देवी नामक किसान की पत्नी दूर छिटक कर गिर गई जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
यह हादसा शंकरा नेत्रालय के समीप हुआ जब रमईपट्टी निवासी सुभाष नामक किसान ट्रैक्टर पर कृषि वेस्टेज और जलावन की लकड़ी लादकर घर जा रहा था। ट्रैक्टर पर सवार किसान की पत्नी मुनिया देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष) और परिवार के दो बच्चे यात्रा सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुनिया देवी की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि दोनों बच्चे बाल-बाल बच गए।
हादसे के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही शिवपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त थार को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
उधर, इसी थाना क्षेत्र के तरना इलाके में भी बीती रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। दोनों हादसों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।