Varanasi के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये युवक व युवतियां
वाराणसी: जिले के एक होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था, मामले की जानकारी के बाद वाराणसी कमिश्नरेट की चेतगंज पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया।
बता दें कि सिगरा थाना अंतर्गत मलदहिया स्थित रंजीत होटल में चल रहे सेक्स रैकेट की जानकारी होने के बाद चेतगंज पुलिस में छापेमारी कर भंडा फोड़ किया, होटल व रेस्टोरेंट में छापेमारी से हड़कंप मच गया। काफी दिनों से चल रहा सेक्स रैकेट की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आई, छापेमारी में आपत्तिजनक अवस्था में दर्जन भर से ज्यादा युवक व युवती पकड़े गए। चल रहे सैक्स रैकेट में 7 युवतियां और 7 युवक पकड़े गए ।
काशी जोन की एडीसीपी नीतू ने फोर्स के साथ सादे वर्दी में की छापामारी । जिसमें रंजीत होटल में कमरा नं 105 से 7 युवक और 7 युवकतियों आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए , जिसमें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है , और जिसमें दोनों की पुलिस चेतगंज और सिगरा थाने के पुलिस मौजूद रही, काशी जोन की एडीसीपी नीतू भी मौजूद ।