Varanasi: चौक पुलिस ने चोरी के सामान के साथ शातिर चोर को किया गिरफ्तारी
मो० आरिफ अंसारी
वाराणसी (ख़बर भारत लाइव)। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस ने एक वाहन और 4 मोबाइल के साथ चोर को गिरफ्तार किया है।
14 अगस्त 2024 की रात, पुलिस की टीम संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की जांच कर रही पुलिस ने समीर उर्फ अब्बास पुत्र मो० सगीर (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक स्कूटी और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तारी हड़हा वीर बाबा मंदिर के मार्ग पर रामसिंह अखाड़े के पास की गई।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त समीर उर्फ अब्बास पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें वाहन और मोबाइल चोरी के कई मामले शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए शातिर के पास से 4 चोरी के मोबाइल और स्कूटी की बरामद हुई है जिसकी पहचान कर ली गई है और संबंधित मामलों में अभियोग दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह चोरी किए गए सामान को बेचकर प्राप्त पैसे से अपना खर्चा चलाता है।
गिरफ्तारी की कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र और उनकी टीम द्वारा की गई, जिसमें पियरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रकाश सिंह चौहान, वैभव कुमार शुक्ला, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सौरभ शाही, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार, आलोक विक्रम और हेड कांस्टेबल यशवन्त सिंह शामिल थे।