Varanasi: चौबेपुर थाना परिसर में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, तिरंगे को दी गई सलामी
विशाल कुमार, वाराणसी

वाराणसी (चौबेपुर), 15 अगस्त 2025 — देश की आजादी की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर चौबेपुर थाना परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने की।
सुबह ठीक 8:00 बजे थाना प्रभारी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद उपस्थित पुलिसकर्मियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया और देश की एकता व अखंडता की शपथ ली। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए कहा,
“आज हम जो आज़ादी का पर्व मना रहे हैं, वह हमारे वीर शहीदों के संघर्ष का परिणाम है। अब हमारा कर्तव्य है कि हम इस स्वतंत्रता की रक्षा करें और समाज में शांति व सौहार्द बनाए रखें।”
कार्यक्रम के पश्चात पुलिसकर्मियों और आमजन को मिठाई वितरित की गई। साथ ही, वरिष्ठ अधिकारियों का विशेष रूप से सम्मान भी किया गया।
समारोह के अंत में थाना परिसर से विभिन्न सामुदायिक सेवा गतिविधियों की भी शुरुआत की घोषणा की गई, जिनमें महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता अभियान शामिल हैं।
थाना परिसर में मनाया गया यह आयोजन पुलिस और आमजन के बीच संवाद व सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित हुआ।