Varanasi: चौबेपुर में शरारती तत्वों ने तोड़ी डॉ० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति, तनाव
विशाल कुमार
Varanasi: चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रमना जाल्हूपुर गांव 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर साहब की मूर्ति को स्थापना किया गया था, जिसको सोमवार की रात शरारती तत्वों ने डॉ० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिए, मंगलवार 16 जुलाई की सुबह गांव के लोग टहलने निकले तो देखा की डॉ० भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति टुटी हुई है।
जैसे ही यह बात गांव वालों को पता चली तो ग्रामीणों में यह ख़बर आग की तरह फैल गई, धीर-धीरे लोग मौके पर इकट्ठा होने लगें। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारिय के लोग भी वहां पहुंच कर नारे बाजी करने लगें, जैसे ही इसकी सुचना चौबेपुर के थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला को मिली वह मई फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे, मामले की गंभीरता को देखते हुए थोड़ी देर में पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने लोगों को समझाने को प्रयास किया लेकिन गांव व भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के लोगों का कहना था कि दोषियों को उपर मुकदमा दर्ज किया जाए और डॉ० भीमराव अम्बेडकर साहब की नई मूर्ति को स्थापना किया जाये।
भीम आर्मी के लोगों ने लिखित तहरीर पर राजकुमार पुत्र नंदू उर्फ मल्लू, आशीष पुत्र अजय के खिलाफ मुकदमा भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 298 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मौके पर पुलिस के द्वारा नई प्रतिमा लाकर स्थापित की गई तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। आजाद समाज पार्टी के मंडल उपाध्याक्ष सुनील कुमार लकेंश, जिला प्रभारी लक्ष्मीकांत, राजू भारतीय जिला संयोजक भीम आर्मी, लवकुश शाहनी पूर्व जिला अध्यक्ष, डॉ अजय कुमार सहगल पूर्व जिला संयोजक भीम आर्मी, विधानसभा अध्यक्ष राहुल कुमार वेंकेटेश, सदानंद प्रसाद पूर्व जिला संयोजक भीम आर्मी, आलोक कुमार मंडल महासचिव भीम आर्मी, शिवकुमार सौरभ, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार जिला सचिव भीम आर्मी, मोनू कुमार मीडिया प्रभारी भीम आर्मी, बहुजन समाज पार्टी के रघुनाथ चौधरी राज्य मंत्री बसपा पूर्व प्रत्याशी सांसद सत्येंद्र मौर्या, समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य सेक्टर न 4 से अजीत सोनकर, रामधारी यादव, ज्वाला राजभर, विनोद यादव इत्यादि मौजूद रहें।