Varanasi: चौबेपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

विशाल कुमार ।। ख़बर भारत लाइव

वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के सरकारी एवं निजी संस्थानों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 व स्वतंत्रता दिवस। वही कार्यक्रम में मां भारती के शान में बलिदान देने वाले वीर सपूतों के के वीर गाथाओं को भी साझा किया गया।

IMG 20240816 WA0026

सुभाष इंटरमीडिएट कॉलेज चौबेपुर में ध्वजारोहण के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने कहा कि 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश आजाद हुआ। उससे पहले हम अंग्रेजों के गुलाम थे। सदियों की गुलामी के पश्चात अंग्रेजों के बढ़ते अत्याचारों से त्रस्त भारतवासियों के मन में विद्रोह की ज्वाला भड़की, जब देश के अनेक वीरों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर हमें आजादी दिलाई। इसीलिए 15 अगस्त का दिन देशवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

IMG 20240816 WA0028

वही चौबेपुर क्षेत्र के मारकंडे ग्रुप आफ आईटीआई में ध्वजारोहण के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए प्रबंधक अपूर्व कुमार तिवारी ने कहा कि यह आजादी हमें देश के वीर सपूतों की बदौलत मिली है, इसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और कई नेताओं ने आजादी की क्रांति की आग फैलाई और अपने प्राणों की आहुति दी और सरदार पटेल, गांधी जी, नेहरू जी आदि ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए बिना हथियारों की लड़ाई लड़ी। कई सत्याग्रह आंदोलन और लाठियां खाने और कई बार जेल जाने के पश्चात अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाने पर मजबूर कर दिया,और अंग्रेजों के अत्याचारों/ अमानवीय व्यवहारों के प्रति देश के जनता की एकजुटता बहुत काम आई और तब जाकर हमें 15 अगस्त 1947 के दिन आजादी मिली। भारत देश का यह दिन ‘स्वर्णिम दिन’ बन गया। हमारा देश स्वतंत्र हो गए। अंग्रेजों के चुंगल से हमें मुक्ति मिल गई।

IMG 20240816 WA0032

चौबेपुर क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रबंधक चंद्र कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण कर बच्चों को देश प्रेम की भावना का संदेश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस ऐतिहासिक दिन को याद रखते हुए ही सन् 1947 से आज तक यह दिन हम बड़े ही उत्साह और प्रसन्नता के साथ मनाते आ रहे हैं ।

IMG 20240816 WA0027

इस दिन हमारे हम हम सभी मां भारती के शान में बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धां‍जलि अर्पित करते हैं और उनके सारे गाथा को इसलिए बताते हैं कि यह आजादी हमें बहुत ही कठिनाइयों से प्राप्त हुई है इसलिए मां भारती के आन बान शान के लिए जब भी हम सभी की आवश्यकता पड़े समर्पण भाव के साथ तैयार रहना पड़ेगा।

IMG 20240816 WA0031

पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौबेपुर में बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति की भावनाओं से आम जनमानस ओतप्रोत कर दिया। विद्यालय में बच्चों ने भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद आदि पर आधारित लघु नाटक का मंचन किया जिससे वहां बैठे बच्चे मां भारती के शान में बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों के वीरगाथा को सुनकर अभीभूत हो गए।

IMG 20240816 WA0029

चौबेपुर क्षेत्र में स्थित थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया उसके बाद उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के वीर सपूतों के शौर्य गाथाओं को कभी भी भूलना नहीं चाहिए।

जिस प्रकार की क्रांति लाकर उन लोगों ने देश को आजाद कराया है। हमें अपने देश के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण भाव के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर समाज में एक स्वस्थ वातावरण का उदाहरण पेश करना चाहिए।

IMG 20240816 WA0030

क्षेत्र के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी ध्वजारोहण के बाद बालिकाओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य मधु यादव ने चार पंक्तियां सुनते हुए कहा कि

‘दिलों की धड़कन, वतन की शान हो तुम,
झुका ना सको कोई ऐसा अरमान हो तुम।
तिरंगे की आन-बान और शान हो तुम,
ऐ मेरे प्यारे भारत, मेरी जान हो तुम।’

जब हमें 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली तब देश ने स्वतंत्रता की नई सुबह देखी। यह दिन हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है उन्हीं की बदौलत हम आज एक आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं।

सीएस सिंह नेशनल कालेज में ध्वजारोहण ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बच्चों के लिए सच्ची क्रांति शिक्षा है क्योंकि यही एक क्रांति ऐसी है जिससे कि आप समाज को बदल सकते हैं। वहीं क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस कहीं तिरंगा यात्रा तो कहीं डीजे के दोनों पर लोग नाचते नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button