Varanasi: ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तत्परता से यात्री का छूटा बैग वापस मिला, कर्तव्य निर्वहन की सराहना
अजय, खबर भारत, वाराणसी
वाराणसी। इंग्लिशियालाइन चौराहे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर आसिफ सिद्दीकी ने यात्री अमित सिंह के छूटे बैग को वापस दिलाने में तत्परता और जिम्मेदारी का उदाहरण पेश किया, जिससे क्षेत्र में उनकी सराहना हो रही है।
भभुआ बिहार निवासी अमित सिंह लंका से ऑटो में बैठकर कैंट रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी बाग छोड़ने के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर लापता हो गया और उनका बैग ऑटो में ही रह गया।
अमित सिंह ने बहुत प्रयास करने के बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर चेतगंज आसिफ सिद्दीकी से संपर्क किया और अपनी समस्या बताई। इंस्पेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लिया और तुरंत ऑटो की जांच शुरू कर दी। कड़ी मेहनत और निगरानी के बाद, उन्होंने एक ऑटो चालक राजीव केशरी के ऑटो को खोज निकाला, जिसमें अमित सिंह का बैग बरामद हुआ।
बैग वापस पाकर यात्री के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने ट्रैफिक कर्मियों का धन्यवाद किया और उनके कर्तव्य निर्वहन की सराहना की। यह घटना वाराणसी में ट्रैफिक कर्मियों की तत्परता और ईमानदारी का उदाहरण बनी, जिससे उनकी सख्त मेहनत की सराहना हो रही है।