Varanasi: दबंगों ने मुसहर बस्ती में गिराया निर्माणाधीन दीवार, लगा दी झोपड़ी में आग, उजाड़ दिया गरीब का आशियाना
आलोचक नीरज सिंह
वाराणसी में तथाकथित भाजपा नेता की गुंडई, जमीन हड़पने के लिए गिराया गरीब का दीवार और झोपड़ी में लगा दी आग, सहमे गरीब ने लगाई न्याय की गुहार
दबंगो ने मुसहर बस्ती में बन रहे मकान को गिरा कर, झोपड़ी में लगाई आग, उजाड़ दूय आशियाना
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जन्सा थाना के दीनदासपुर पुलिस चौकी के पीछे गाँव मे दबंगो ने एक गरीब के बन रहे आशियाने को बनने से पहले ही गिराया दिया, उसके बाद धारिकार (मुसहर) परिवार के झोपड़ी मे आग लगा कर आशियाना उजाड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कई पुश्तों से रह रहे मुसहर परिवार अपने घर का निर्माण कर रहे थे, कि इसकी सूचना स्थानीय भाजपा के नेताओं को लगी जो इस जमीन को अपना होने का दावा कर रहे थे। मौके पर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह उर्फ चंदर उपके साथ नितेश सिंह, भीम सिंह, आशीष सिंह के साथ पहुंच कर बन रहे भवन को गिरा दिया व दबंगों पर सत्ता का नशा ऐसा चढ़ा कि वो यहीं नही रुके बल्कि पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके सामने ही उनके आशियाने (झोपड़ी) में आग लगा दी।
इस घटना को अंजाम देने वाले का नाम जितेंद्र सिंह उर्फ चन्नर सिंह है जो शायद जिला पंचायत सदस्य है वह आने साथियों आशीष सिंह, नितेश सिंह व भीम सिंह के साथ आ कर जमकर तोड़फोड़ व दबंगई की जब परिवार वालों ने रोकने की कोशिश की तो उनको जान से मारने कज धमकी देते हूए आशियाना उजाड़ दिया व झोपड़ी में आग लगा दी।
मुसहर परिवार का आरोप है कि दबंगों की पहुंच पुलिस में होने के कारण इनपर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की बल्कि उनको ही डराया व धमकाया जा रहा है।
परिवार का आरोप है कि उनलोगों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था जिसमे भोनू, रामजतन, रीता देवी व उनकी बहुएं इंदु, खुशबू, नेहा, रेणु व मीना थी। देर रात तक इन लोगो पर सुलह का दबाव बनाया जा रहा था, सुबह सुलह करने के नाम पर रात को लगभग 11 बजे इनको थाने से घर आने दिया गया।
परिजनों का आरोप यह भी है कि ये भाजपा से जुड़े लोग है और धमकी देकर गए हैं कि उनका थाना पुलिस कोई कुछ नही कर पायेगा, इनके साथ का भीम नामक जो व्यक्ति है जो थाने से मिलकर अवैध खनन करवाता है, जिसकी थाने पुलिस में बहुत अच्छी सेटिंग है वह भी इसका हवाला देकर धमका रहा था और थाने पर देर रात सुलह का दबाव बना रहा था। परिजनों ने इस घटना की लिखित तहरीर दी है।