
वाराणसी, 19 अगस्त 2025: कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्किट हाउस–भोजूबीर मार्ग पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शराब के नशे में धुत एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने सामने से आ रहे एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और करीब एक घंटे तक यातायात व्यवस्था बाधित रही।यह हादसा रात 9:30 बजे के आसपास हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में सर्किट हाउस की ओर से आ रही थी। अचानक उसने सामने से आ रहे एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो में फंसे चार यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- सविता भारती (40 वर्ष) – निवासी आयर, चोलापुर
- नरेंद्र कुमार (40 वर्ष) – निवासी आयर, चोलापुर
- राहुल (25 वर्ष) – निवासी राजापुर
- आनंद (55 वर्ष) – निवासी तिलमपुर, सिंधोरा
सविता भारती की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज दीनदयाल अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। कैंट थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक अत्यधिक नशे की हालत में था और चलती गाड़ी में शराब पी रहा था। यही वजह इस भीषण हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।
मृतक ऑटो चालक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस टोटो नंबर के आधार पर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तलाश की जा रही है।
हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सर्किट हाउस–भोजूबीर मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस को व्यवस्था सामान्य करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे के बाद नाराज़ स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने, शराब पी कर वाहन चलाने पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
हादसे के बाद पहुंचे एसीपी कैंट ने बताया कि “हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, शराब पीकर ड्राइविंग करने और जानलेवा दुर्घटना के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।”
यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि शहर की सड़कों पर यातायात नियमों की अनदेखी और नशे में गाड़ी चलाने जैसी लापरवाही कब तक यूं ही जानें लेती रहेगी। प्रशासन और ट्रैफिक विभाग से ठोस कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।