Varanasi: पेयजल संकट से जूझ रहा वाराणसी का रानी बाजार क्षेत्र, दो दिन से नही हुई पेयजल आपूर्ति, लोगों में रोष
24 घंटे अंदर फिर मोटर जलने से राजातालाब के कई मोहल्लों में दो दिनों से नहीं हुई पेयजल आपूर्ति, लगे हैंडपंप वह भी खराब होने की वजह से शो पीस के साथ संकट और गहरा गया है
रिपोर्ट: संवादाता, वाराणसी
~ मोटर जलने से कई मोहल्लों में दो दिनों से नहीं हुई पेयजल आपूर्ति
~ हैंडपंप भी है खराब, संकट और गहरा गया है
~ हर घर नल जल योजना की धीमी प्रगति से लोगों में नाराज़गी
वाराणसी (राजातालाब)। रानी बाजार, कचनार, भिखारीपुर और आसपास के कई मोहल्लों के लोग एक बार फिर पेयजल संकट से जूझने को मजबूर हैं। भिखारीपुर गांव में स्थित ट्यूबवेल की मोटर बुधवार को फिर से जल गई, जिससे ओवरहेड टैंक से जलापूर्ति बाधित हो गई। क्षेत्र के हैंडपंप भी खराब हालत में हैं, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है।
बार-बार ट्यूबवेल की मोटर जलने से हो रही परेशानी:- स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्यूबवेल मोटर के बार-बार जलने से जलापूर्ति की समस्या लगातार बनी रहती है। हैंडपंपों की मरम्मत न होने के कारण ग्रामीणों को पीने का पानी जुटाने में काफी परेशानी हो रही है।
जल निगम की उदासीनता पर लोगों की नाराजगी:- गांव के निवासी राजकुमार गुप्ता, संतोष कुमार, श्रीनाथ गुप्त, सभेलाल और मनोज पटेल ने जल निगम की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि निगम को नई मोटर लगाने के साथ-साथ हर घर नल जल योजना की धीमी प्रगति पर ध्यान देना चाहिए। लोगों ने मांग की कि शोपीस बने हैंडपंपों की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए।
जल संकट में सामाजिक सहयोग:- स्थानीय व्यापारी चंद्रशेखर जायसवाल अपने निजी समरसेबुल से लोगों को निःशुल्क पानी उपलब्ध करा रहे हैं। इससे संकट की घड़ी में लोगों को कुछ राहत मिल रही है।
इस संबंध में सहायक अभियंता अभिमन्यु सिंह ने बताया कि नई मोटर लगाने की प्रक्रिया जारी है। मरम्मत या नई मोटर लगने के बाद जल्द ही जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है, और कार्य तेजी से प्रगति पर है।
पेयजल संकट से परेशान स्थानीय लोग जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं। जल निगम को स्थायी समाधान निकालने और जल जीवन मिशन की प्रगति को तेज करने की आवश्यकता है, ताकि क्षेत्र के निवासियों को इस समस्या से राहत मिल सके।