Varanasi: पैसे की लालच में की थी कार चालक की हत्या, हत्यारे को कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरिफ अंसारी
वाराणसी। कैण्ट पुलिस ने वरुणा नदी किनारे खंडहर में सिर कूंचकर चालक राजकुमार चौधरी उर्फ पिंटू (35) की हत्या में आरोपी शिवपुर के कांशीराम आवासीय कॉलोनी निवासी सोनू आलम को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी कैण्ट विदूष सक्सेना ने थाना परिसर में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सोनू शराबी है और लूट-छिनैती करता है। उसने चालक की हत्या लूट के लिए की थी। आरोपी के पास से सोनू को मोबाइल और 250 रुपये मिले थे।
बताते चले पटना के दानापुर निवासी राजकुमार चौधरी उर्फ पिंटू (35) बीते 25 फरवरी को अपने वाहन स्वामी संदीप कुमार सिन्हा को वाराणसी लेकर आया था। काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के बाद छावनी स्थित होटल में कार समेत मालिक को छोड़ा। मालिक से पांच सौ रुपये लेकर पैदल ही निकल गया था। एसीपी ने बताया कि राजकुमार चौधरी 25 फरवरी को रुपये लेकर वरुणा पुल के निकट पेट्रोल पंप के पास स्थित देसी शराब की दुकान पर पहुंचा। वहां शराब पी। इस दौरान सोनू आलम मिला। सोनू आलम ने राजकुमार से मेलजोल बढ़ाकर कहा कि और शराब पीना है तो उसके साथ चले। सोनू उसे लेकर खंडहरनुमा मकान में ले गया। वहां शराब और गांजा पिलाया। नशे में होने पर सोनू ने राजकुमार चौधरी के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी। उसका मोबाइल ले लिया। जेब से 250 रुपये मिले। हत्या के बाद फोन लेकर भाग निकला।
पकड़े गए हत्यारोपी सोनू आलम ने पुलिस को बताया कि राजकुमार से बातचीत में मुझे लगा कि उसके पास बहुत पैसे हैं जिसकी वजह से में लालच में आ गया, और इसी लालच में मैन उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद इसकी जेब से मिले 250 रुपये और मोबाइल फोन लेकर भाग निकला।
पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल, सिम और घटना के समय पहने कपड़े बरादम किये हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा, उप निरीक्षक आयुष पांडेय, हेड कांस्टेबल बृज बिहारी ओझा, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, दिवाकर वत्स, बृजेश यादव, पंकज कुमार राय आदि थे।