Varanasi: फाइनेंसकर्मी से गोली मारकर पैसे लूटने वाला दुस्साहसी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, 24 घंटे में पुलिस का दूसरा शूटआउट

मो० आरिफ अंसारी

Varanasi: फाइनेंसकर्मी से गोली मारकर पैसे लूटने वाले दुस्साहसी बदमाशों और पुलिस के बीच आधी रात को हुई मुठभेड़,  पैर में लगी गोली से बदमाश हुआ घायल, 24 घंटे में इस दूसरी मुठभेड़ से बदमाशो में खौफ

 

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र में रिंग रोड के पास पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुआ, मुठभेड़ में शिवा सोनकर नामक बदमाश के पैर में लगी गोली। गोली से घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया व अन्य बदमाश भागने में सफल रहा।

IMG 20240806 WA0003
मुठभेड़ में घायल बदमाश शिवा सोनकर

बताया जा रहा है कि देर रात किसी घटना को अंजाम देने की नियत से शिवा सोनकर कहीं जा रहा था कि रास्ते मे शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी अंडरपास जे पास पुलिस संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही, इसी क्रम में पुलिस ने बिना नंबर स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर स्प्लेंडर बाइक पर पीछे बैठव बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंकते हुए हरहुआ की तरफ भागने लगें, बदमाशो द्वारा चलाई गई गोली से पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे।

भाग रहे बदमाश की सूचना सेट पर प्रसारित करते हुए पुलिस ने बदमाश का पीछा किया, पुलिस को पीछे आता देख बदमाश ने फिर पुलिस पर फायर झोंक दिया। सूचना पर पहुंची SOG व स्थानीय पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया, पुलिस से घिरता देख बदमाश ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसे पुलिस ने धार दबोच, उसके पास से 12 बोर का तमंचा और दो खोखा बरामद हुआ।

IMG 20240806 WA0007

शूटआउट की सूचना मिलते ही मौके पर वरूणा जोन के डीसीपी चंद्रकांत मीणा व एडीसीपी सरवणन टी० भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस टीम से घटना की जानकारी ली और घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद ईलाज के लिए पंडित दीनदयाल अस्पताल भेज दिया।

मुठभेड़ के बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया और मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया।

IMG 20240806 WA0005

बता दें कि वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार 23 जुलाई दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर लगभग एक लाख रुपये लूट लिए। घायल भदोही के औराई निवासी योगेश कुमार के पैर में गोली लगी थी।

 

यह भी पढ़ें:- Varanasi के कैण्ट थानांतर्गत अनौला में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर टप्पेबाज घायल https://khabarbharat.live/varanasi-के-कैण्ट-थानांतर्गत-अनौ/

 

शिवपुर थानांतर्गत कानूडीह में फाइनेंस कंपनी के एक स्टाफ से एक लाख दो हजार रुपये लूट हुयव थी जब फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी भदोही औराई निवासी योगेश कानूडीह इलाके में समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और योगेश के दाएं पैर में गोली मार कर पैसे से भरा बैग छीन कर रिंग रोड की ओर भाग निकले।

IMG 20240806 WA0006

बदमाश के साथ इस मुठभेड़ में शिवपुर इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह, SOG प्रभारी मनीष मिश्र एवं टीम रही शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button