Varanasi: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बनारस में गंगा के जलस्तर को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण के लिए हुई बैठक

मो० आरिफ़ अंसारी

वाराणसी। गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ाव जारी है, केंद्रीय जल आयोग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज गुरुवार की सुबह आठ बजे तक गंगा का जलस्तर 69.2 मीटर तक पहुंच गया है जो कि चेतावनी बिंदु से लगभग एक मीटर ही नीचे है। वाराणसी में गंगा के जलस्तर का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर है जबकि खतरे के निशान का बिंदु 71.262 मीटर है वहीं अधिकतम खतरे के निशान की बात करें तो 73.901 है, जो कि 9 सितंबर 1978 में दर्ज किया गया था। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बनारस में गंगा के जलस्तर में बढ़ाव लगातार जारी है।

IMG 20240808 WA0025

लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण बाढ़ के खतरे को देखते हुए मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में जिले में बाढ़ नियंत्रण हेतु बैठक आयोजित हुई जिसमें मंडलायुक्त द्वारा विभिन्न दिशानिर्देश दिये गये-

● बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में जाल्हूपुर क्षेत्र, शहरी में नगवां, अस्सी घाट, सामनेघाट, मारुति नगर तथा वरुणा नदी में उलट प्रवाह के दौरान कोनिया, सरैया क्षेत्रों में चिन्हित सभी रैनबसेरों को पूरी तरह सही करते हुए उनको आज ही क्रियाशील किया जाये तथा इन क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को शिफ्ट कर लें ताकि किसी के बाढ़ में फंसने की नौबत न आये।

● रैनबसेरे पूरी तरह से क्रियाशील हों जिसमें पीने के पानी की उचित व्यवस्था, शौचालयों की उचित साफ-सफाई, बेड, चादर, खाद्य सामाग्री की गुणवत्ता के साथ उचित आपूर्ति सुनिश्चित करायें।

● नगर निगम को शहर में सभी जगह तथा वरुणा नदी के किनारे पर लगातार सफाई अभियान चलाने को निर्देशित किया गया। कोनिया से सारनाथ वाया कज्जाकपुरा सड़क पर नगर निगम को अपने कंस्ट्रक्शन विभाग के साथ पूरी तैयारी से लगातार सफाई अभियान चलाने को कहा ताकि हाइजीन पूरी तरह रहे। रेलवे पटरियों के भी साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने को निर्देशित किया गया।

● सेतु निगम तथा लोकनिर्माण विभाग को बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों की सड़कों के साथ जिले की सभी सड़कों तथा सेतुओं के नीचे भी सड़कों की उचित मरम्मत करने को निर्देशित किया गया।

● पुलिस विभाग को रैनबसेरे के पास उचित सुरक्षा व्यवस्था तथा स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के साथ संबंधित क्षेत्रों में स्थित सभी स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील करने को निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें:- Varanasi: लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, सभी घाटों से टूट संपर्क, वरुणा किनारे रहने वाले रहें सतर्क

Varanasi: लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, सभी घाटों से टूट संपर्क, वरुणा किनारे रहने वाले रहें सतर्क

● ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ, बीडीओ, एडीओ पंचायत, लेखपाल सभी की जिम्मेदारी तय करने तथा पशुओं हेतु भूसा, चारा, पानी की उचित पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चत करने को निर्देशित किया गया।

● बिजली विभाग को संबंधित क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था देखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि बिजली की उचित आपूर्ति के साथ बाढ़ से कोई दिक्कत न हो इसको भी सुनिश्चित किया जाये।

● मंडलायुक्त द्वारा सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया की उक्त सभी निर्देशों को मंडल के वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली जिले में संबंधित विभागों के माध्यम से सुनिश्चित करायें।

● सिंचाई विभाग को सभी विभागों को व्हाट्सए ग्रुप आदि माध्यम से लगातार अपडेट देने को निर्देशित किया गया।

● सभी संबंधित विभागों को अपनी तैयारियों के संबंध में उचित विज्ञप्ति जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

● अंत में मंडलायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागों को पुलिस, जल पुलिस, एनडीआरएफ आदि के साथ उचित समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

● बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस० चिनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव समेत नगर निगम, लोकनिर्माण, सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button