Varanasi: मजदूरी का पैसा मांगने गए व्यक्ति को मालिक संग कर्मचारियों ने बुरी तरह से मारा, कबीरचौरा से बीएचयू ट्रामा सेंटर हुआ रेफर

नीरज सिंह

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दावे को पलीता लगाते मनबढ़ जिनको न तो कानून का डर है और न ही पुलिस का भय, ताजा मामला आज का ही है जहां उत्तर प्रदेश पुलिस के अपराधमुक्त दावे को ठेंगा दिखाते हुए, वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन में मजदूरी मांगने गए व्यक्ति को दुकानदार अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर मरणासन्न कर दिया, जिसका ईलाज चल रहा है।

InShot 20241009 174756243

वाराणसी कमिश्नरेट के चेतगंज थानांतर्गत महाराजा रोल कार्नर पर अपना बकाया मांगने गए वकार यूनुस नामक व्यक्ति को महाराजा रोल कार्नर के मालिक शिवम व कर्मचारियों ने बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका कबीरचौरा हॉस्पिटल में चल रहा है ईलाज। परिजनों की शिकायत है कि सूचना देने के बावजूद गुंडागर्दी करने वालों गुंडों पर कोई कार्यवाही नही हुई है, थाने पर दूसरा पक्ष आकर सुलह का दबाव बना रहा है, जबकि मारपीट में घायल अस्पताल में करा रहा है ईलाज।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खजुरी के रज़ा कॉलोनी निवासी वकार युनुस ने महाराजा रोल कार्नर में टाईल्स-मार्बल लगाने का काम किया था, आज बुधवार को दोपहर में वह चेतगंज थानांतर्गत जगतगंज क्षेत्र के रोल कॉर्नर अपने मजदूरी लेने गया था, जब उसने अपना मजदूरी माँगा तो मजदूरी देने से मना कर दिया, उल्टे महाराजा रोल कॉर्नर के मालिक व उनके कर्मचारी क्रमशः राजन, दीनक, सत्यम, राजू, बबलू, राहुल, चन्दन, सौरभ, वैभव, सुन्दरम व 3-4 लोग अज्ञात मिलकर प्रार्थी को लोहे की राड से लात-घूसे व डण्डा से मारे-पीटे, जिससे मेरे भांजे के सर व बदन पर बाहरी व अन्दरूनी गम्भीर चोंटे आयी हैं और उसका सिर चपटा हो गया है। पीढ़ित का इस समय श्री शिव प्रसाद गुप्ता जिला मण्डली जिला चिकित्सालय, कबीर चौरा, वाराणसी में भर्ती है, जिसकी हालत काफी गम्भीर है, जिसे वहाँ के डाक्टर ने तुख्त बी०एच०यू० ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया है।

घायल के परिजन ने इस घटना की लिखित सूचना चेतगंज थाने में दी है, जिसपर पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button