Varanasi

Varanasi: महिला कांस्टेबल किरण की मदद को आगे आए लंका थाने के पुलिसकर्मी, शादी के लिए जुटाए इतने रुपए…

गैस पाइप फटने से शादी का सामान जलकर राख, सहयोग कर मिसाल बनी पुलिस

ख़बर: अजय त्रिपाठी, वाराणसी 

 

वाराणसी (लंका)। पुलिस को अक्सर कानून-व्यवस्था संभालने और अपराध नियंत्रण के लिए जाना जाता है, लेकिन जब वर्दी इंसानियत और संवेदनशीलता के साथ आगे आती है, तो वह समाज के लिए मिसाल बन जाती है। ऐसा ही एक सराहनीय उदाहरण वाराणसी कमिश्नरेट के लंका थाने में देखने को मिला, जहां थाने में तैनात महिला कांस्टेबल किरण की मदद के लिए उसके साथी पुलिसकर्मी मसीहा बनकर सामने आए।

गैस पाइप फटने से लगी आग, शादी का सामान जलकर राख
थाना लंका पर तैनात महिला आरक्षी किरण, जो कि 2021 बैच की हैं, की शादी तय हो चुकी है। वह नगवा क्षेत्र में एक निजी किराए के कमरे में रहती हैं। लगभग 15 दिन पूर्व उनके कमरे में गैस सिलेंडर का पाइप फटने से अचानक आग लग गई। इस आग में किरण के द्वारा अपनी शादी के लिए खरीदे गए कपड़े, गहने और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गए।

पुलिसकर्मियों ने दिखाई मानवता, जुटाई आर्थिक मदद
इस घटना की जानकारी मिलते ही लंका थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। कांस्टेबल किरण की स्थिति देखकर सभी पुलिसकर्मी भावुक हो उठे। इसके बाद थाने के सभी कर्मियों ने सामूहिक रूप से एक सराहनीय निर्णय लिया — किरण की शादी में आर्थिक सहयोग देने का।

1.01 लाख रुपये की मदद, एकजुटता की मिसाल
थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर आपसी सहयोग से किरण को ₹1,01,000 (एक लाख एक हजार रुपये) की राशि प्रदान की, जिससे वह दोबारा अपने विवाह से जुड़ी आवश्यक सामग्री की खरीदारी कर सके।

इंसानियत की मिसाल बना लंका थाना
यह घटना साबित करती है कि पुलिस न सिर्फ कानून की रखवाली करती है, बल्कि जरूरतमंद की मदद को भी हमेशा तत्पर रहती है। लंका थाने के पुलिसकर्मियों की इस पहल को क्षेत्र में चारों ओर सराहना मिल रही है और यह समाज के सामने एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है।

थाना लंका की यह मानवता भरी पहल निश्चित रूप से पुलिस की संवेदनशील छवि को और मजबूत करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button