Varanasi : राजातालाब के तालाबों की दुर्दशा के लिए ग्रामसभा व राज परिवार जिम्मेवार
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी (राजातालाब): क्षेत्र के तालाबों का जायजा लेने पहुंचे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने छठ पूजा की तैयारी को लेकर बुधवार को पूर्व काशी नरेश द्वारा रानी बाज़ार गांव स्थित रानीतालाब और कचनार गांव स्थित पंचकोसी पथ के संगम तालाब का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि दोनो तालाबों का पानी इस लायक भी नहीं है कि श्रद्धालु इसमें छठ कर सकें. तालाब के किनारे फैले कूड़े-कचरे व गंदगी की वजह से संक्रमण फैलने का भी खतरा है. इस स्थिति के लिए राज परिवार व ग्रामसभा दोनों जिम्मेदार हैं. छठ महापर्व नजदीक है और राज परिवार व ग्रामसभा हाथ पर हाथ धरे बैठा हैं.
उन्होंने कहा कि तालाब की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार के लिए मैंने बार प्रयास किया था. ज़िम्मेदारों को इस पर पहल करने को कहा था, लेकिन इनकी अकर्मण्यता के कारण अब तक न तो जीर्णोद्धार हुआ, न ही तालाब साफ हो सका. अब छठ व्रती इसी गंदे पानी में छठ करेंगे. उन्होंने कहा कि तालाब का पानी हरा हो चुका है और इससे दुर्गंध आ रही है. छठ वर्ती इस पानी में कैसे पूजा करेंगे, यह सोचने की बात है. राजकुमार ने कहा कि उक्त तालाबों के दुर्दशा को दूर कराने के लिए एनजीटी में शिकायत किया जाएगा।