Varanasi: राजातालाब में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली से एक घायल, दो फरार

विशाल कन्नोजिया

वाराणसी। शुक्रवार देर रात वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया, जबकि फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं।

एडीसीपी गोमती आकाश पटेल ने बताया कि 23 सितंबर को मुगलसराय स्टेशन से तीन व्यक्तियों ने कैब बुक की और राजातालाब पहुंचे। वहां पहुंचने पर इन शातिर लुटेरों ने कैब ड्राइवर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, फिर उसकी गाड़ी लूटकर फरार हो गए।

देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जखिनी क्षेत्र में देखे गए हैं। पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध टैक्सी को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन बदमाशों ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत पीछा किया, और भागते हुए उनकी गाड़ी कीचड़ में फंस गई।

गाड़ी से उतरते ही तीनों आरोपी पैदल भागने लगे और इस दौरान पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल कर दिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी संदीप और रजनी भागने में सफल रहे।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश और उसके साथियों पर शिवपुर थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरार बदमाशों की तलाश जारी है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की गहन जांच भी की जा रही है।

जातालाब पुलिस ने मुठभेड़ में घायल शातिर अपराधी राजकुमार भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस के साथ-साथ लूट की गई गाड़ी (UP65HT1968) भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें आर्म्स एक्ट और लूटपाट की घटनाएं शामिल हैं।

पुलिस द्वारा पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि पकड़े जाने के डर से उन्होंने अपनी गाड़ी का नंबर प्लेट बदल दिया था। उन्होंने गाड़ी का असली नंबर UP65HT1968 हटाकर UP65BX9696 लगाया। इसके अलावा राजकुमार ने 2 सितंबर 2024 को अपने साथियों के साथ मिलकर इंग्लिसिया लाइन चौराहे से एक ऑटो (UP65DT2743) लूटने की भी बात कबूल की। उन्होंने ऑटो ड्राइवर से मोबाइल, पर्स और 3500 रुपये लूटे थे, जिसे बाद में राजातालाब क्षेत्र के पास छोड़ दिया गया।

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजातालाब, उ०नि० अनिल कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा, उ०नि० गौरव सिंह, कां० प्रमोद सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, आलोक कुमार मौर्य, रमाशंकर यादव कां० मनीष बघेल, प्रेम पटेल, अंकित मिश्रा, पवन तिवारी, कां0 प्रदीप यादव, मुकेश चौधरी, शीतला प्रसाद, राहुल पाण्डेय, हे०कां० सन्तोष पासवान (सर्विलांस सेल), कां० मनीष कुमार (सर्विलांस सेल)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button