Varanasi: लालपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, 4 शातिर चोर भी दबोचे

मो० आरिफ अंसारी

~ वाराणसी में रिंगरोड पर आधी रात पुलिस-बदमाशों में फायरिंग

~ लालपुर पुलिस की गोली से बदमाश घायल, मुठभेड़ में 4 शातिर चोर भी दबोचे

वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट के लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के रिंग रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो। पुलिस और बदमाश के बीच आधी रात को ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाका गूंज उठा। बदमाशो ने पुलिस पर फायर किया तो जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी कई राउंड गोलियां चलाई, जिसमें पुलिस से बचकर भाग रहे एक बदमाश को भी पुलिस की गोली लगी, घायलवस्था में बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए पंडित दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका ईलाज चल रहा है। वहीं बदमाश के अन्य चार साथी किशोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची।

यह भी पढ़ें:- 

Screenshot 20240727 005740 Instagram 1
कमिश्नरेट वाराणसी: सारनाथ एसीपी डॉ० अतुल अंजान त्रिपाठी की आधी रात को कार्यवाही से मचा हड़कंप

https://khabarbharat.live/कमिश्नरेट-वाराणसी-सारना/

 

शुक्रवार की रात लगभग 1 बजे थाना लालपुर-पांडेयपुर और शिवपुर थानाध्यक्ष अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी एडीसीपी वरुणा सरवरन टी. ने उन्हें बंद घरों में किशोरों से चोरी कराने वाला लालपुर क्षेत्र के शातिर अपराधी विकास उर्फ गोलू की लोकेशन दी।

IMG 20240727 WA0021
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम

जानकारी मिलते ही लालपुर-पाण्डेयपुर व शिवपुर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान दो बाइक पर 5 लोग आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने रोक तो वह भागते हुए पुलिस पर फायर झोंक दिए, जिनका पीछा करते हुए बदमाशों को घेर लिया, पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश जिसका नाम विकास उर्फ गोलू है उसके दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया जिसे पुलिस ने उसके 4 साथियों के साथ दबोच लिया।

एक खबर ये भी:-

बदमाश की पहचान बंद घरों में किशोरों से चोरी कराने वाले लालपुर क्षेत्र के विकास उर्फ गोलू के रूप में हुई। उसके साथ पकड़े गए चार किशोर भी उसी के साथ के बदमाश हैं जो साथ मे मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस सभी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है, इनके पास से एक पिस्तौल और कई कारतूस बरामद हुए हैं।

पकड़ा गया विकास उर्फ गोली एक शातिर किस्म का अपराधी है जो नए लड़को को चोरी की ट्रेनिग देकर उनके साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

 

एक खबर यह भी:- Varanasi: पत्रकारों की आवाज उठाई सपा शिक्षक MLC , बोले यह बात सदन तक पहुंचाएंगें !

Varanasi: नो एंट्री में घुसे बालू लदे ट्रक ने ली किशोर छात्र की जान, आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम https://khabarbharat.live/नो-एंट्री-में-घुसे-बालू-लद/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button