Varanasi: वरुणा नदी किनारे परंपरागत वरुणा प्याला मेले का भव्य आयोजन
मनीष कुमार
वाराणसी। वरुणा नदी के किनारे प्राचीन परंपरागत “वरुणा प्याला मेला” का भव्य आयोजन जिला धोबी घाट बचाओ समिति वाराणसी के तत्वावधान में संपन्न हुआ। मेले में कनौजिया, गुप्ता, जायसवाल और कसेरा समाज के लोगों ने सपरिवार अपनी कुलदेवी “कालका सायजा” को मदिरा और स्वादिष्ट व्यंजनों से भरे प्याले अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अम्बरीष सिंह भोला ,सदस्य वाराणसी विकास प्राधिकरण ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पारंपरिक विधि-विधान से देवी-देवताओं का पूजन हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने वरुणा नदी किनारे इस स्थल के संवर्धन और संरक्षण पर बल देने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष नंदू कनौजिया ने की, जबकि संचालन समिति के महामंत्री रजनीश कनौजिया द्वारा किया गया। मेले में समाज के प्रमुख लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई, जिनमें राजकुमार राजू कनौजिया, रमेश चौधरी, राजेश कनौजिया, राजू कनौजिया, विनोद कनौजिया, प्रदीप कन्नौजिया,दीपक कनौजिया,अनिल कनौजिया,किशोरी लाल, राहुल चौधरी, सोनू कनौजिया, प्रीति कनौजिया, संजय रमरेपुर, सुखलाल और अनिकेत कनौजिया शामिल थे।कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों ने अपनी परंपरा को जीवंत बनाए रखने और इसे आने वाली पीढ़ियों तक संजोकर रखने का संकल्प लिया।