Varanasi: शिवपुर रिंग रोड के किनारे मिला 18 वर्षीय युवक का जला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
वीरेंद्र पटेल
~ रिंग रोड के किनारे मिला नाबालिक लड़के का जला हुआ शव मिला
~ मृतक की बहन ने मृतक के हाथ पर बने टैटू के आधार पर की शिनाख्त
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड के पास झाड़ियों में एक नाबालिग लड़के का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उसकी बहन ने उसके हाथ पर बने टैटू के आधार पर की। मृतक का नाम नीतीश मौर्य था, जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है, और वह दादूपुर का निवासी था।
यह घटना तब सामने आई जब गांव के एक बुजुर्ग और बच्चा, जो बकरी और भैंस चराने गए थे, ने शव देखा। बच्चा बकरी को हांकने गया था, तभी उसने नग्न अवस्था में अर्धजला शव देखा और डरकर चिल्लाने लगा। इसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही शिवपुर पुलिस के साथ एडीसीपी वरुणा जोन टी सरवणन, एसीपी विधुष सक्सेना, थाना प्रभारी उदयवीर सिंह, और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।