
वाराणसी (चिरईगांव विकासखंड) – वाराणसी के चिराईगांव के ग्राम सभा सिरिस्ती में मंगलवार की रात गीता देवी (पत्नी श्री बाबूलाल कनौजिया) की सांप के डसने से मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना उस समय हुई जब गीता देवी रसोई में भोजन बना रही थीं। रसोईघर में छिपे एक जहरीले सांप ने अचानक हमला कर उन्हें डस लिया।
सांप के डसते ही गीता देवी अचेत हो गईं। घर में मौजूद छोटे बच्चों ने शोर मचाया, जिससे सांप मौके से भाग निकला। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और तुरंत घटना की सूचना चौबेपुर थाना को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से गीता देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से गांव में शोक और भय का माहौल फैल गया है। मृतका गीता देवी अपने पीछे छह संतानों को छोड़ गई हैं- तीन बेटे और तीन बेटियां। बड़े बेटे सुमित की शादी हो चुकी है, जबकि दिवाकर और भैरव अविवाहित हैं। बेटियों में करिश्मा विवाहित हैं, जबकि रेशमा और सबसे छोटी बेटी प्रीतम (कक्षा 8वीं की छात्रा) पढ़ाई कर रही हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में सांपों की बढ़ती गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।