Varanasi: सामने घाट पर सेल्फी लेते समय डूबे तीन छात्र, एक का शव बरामद, बाकी की तलाश जारी
मो० आरिफ अंसारी
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट पर एक दुखद हादसा हुआ। देर रात 2 बजे सेल्फी लेते समय एक लड़की गंगा में गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में दो लड़के भी गंगा में कूद पड़े, लेकिन वे भी डूब गए। सुबह तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में एक युवक का शव मिल गया है, जबकि बाकी दो की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार सेल्फी लेते समय पहले लड़की गंगा में गिर गई, उसको बचाने के लिए दो लड़के भी गंगा में छलांग लगा दी, लेकिन उसे बचाने के चक्कर में वह दोनों भी डूब गए। भोर में छात्रों के डूबने की सूचना पर लंका पुलिस मौके पर पहुंची। युवकों और युवती की तलाश में जल पुलिस, NDRF और गोताखोर लगे, जिसमे सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया बाकी 2 की तलाश जारी है।
स्थानीय दुकानदार ने बताया कि रात 2 बजे एक आसपास 6 लोगों का ग्रुप था जिसमें 3 लड़कियां व 3 लड़के सामने घाट घूमने पहुंचे थे। घाट से कुछ दूर पर जेटी लगाई गई है। वहां एक लड़की सेल्फी लेने लगती है, संतुलन बिगड़ने से वह गंगा के पानी में गिर जाती है। जिसे बचाने के लिए 2 लड़के भी बारी-बारी से कूदते हैं, वह भी डूब जाते हैं। सभी लड़के-लड़कियां मुगलसराय स्टेशन से उतरकर वाराणसी आए थे। सुबह 5 बजे उनकी जयपुर के लिए ट्रेन थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों पटना के रहने वाले हैं। इसमे वैभव सिंह (21) वर्ष निवासी चांदमारी मोहल्ला मोतिहारी पटना का रहने वाला है जो विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है, दूसरा ऋषि जिसकी उम्र लगभग 21वर्ष है वह भी वही का रहने वाला है और एम एस कॉलेज के बीए थर्ड ईयर का छात्र और लड़की सोना सिंह उम्र 19 वर्ष जो कि पटना से फिजियोथैरेपी की ट्रेनिंग कर रही है, द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
हादसे की सूचना पर भेलूपुर सहायक पुलिस आयुक्त धनंजय मिश्रा और थाना प्रभारी शिवकांत मिश्रा पहुंचे। जल पुलिस और गोताखोरों ने रेस्क्यू शुरू किया। सुबह वैभव सिंह का शव बरामद किया गया, जबकि ऋषि और सोना सिंह की खोज जारी है।