Varanasi

Varanasi: 25 हजार के इनामी दो चेन स्नैचर गिरफ्तार, ₹2.03 लाख नकद बरामद

चेन स्नैचिंग के आरोप में 25 हजार के इनामी दो अभियुक्त गिरफ्तार, स्नैच चेन को बेचने से प्राप्त 2,03,800 रुपए नकद बरामद

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी चेन स्नैचर सहित दो वांछित आरोपितों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपितों के पास से चेन बेचकर प्राप्त की गई नकदी में से ₹2,03,800 रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बुधवार की रात शिवदासपुर क्षेत्र में की गई।

पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई।  सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध डॉ० अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में दशाश्वमेध थाने की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान हरिओम राजभर उर्फ सत्यम पुत्र बाबूलाल, निवासी शिवदासपुर थाना मंडुआडीह, मूल निवासी ग्राम कुंडौली, थाना मइल, जिला देवरिया, और आशीष कुमार उर्फ गड्डी पुत्र अर्जुन प्रसाद, निवासी शिवदासपुर, थाना मंडुआडीह, वाराणसी के रूप में हुई है। हरिओम राजभर के ऊपर पूर्व से ही ₹25,000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को आशीष के निवास स्थान शिवदासपुर से गिरफ्तार किया, जहां वे रुपये के बंटवारे के लिए एकत्र हुए थे।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि 30 जुलाई 2025 को वे गोदौलिया क्षेत्र में टहलने के बहाने निकले थे। वहीं एक वृद्ध महिला और पुरुष को अकेले देखकर महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गए थे। बाद में उस चेन को देवरिया के एक ज्वेलर को तीन लाख रुपये में बेच दिया। दोनों ने चेन बेचने के बाद आपस में ₹50,000-₹50,000 रुपये बांट लिए और शेष रकम बचा ली। हरिओम सत्यम अपनी चार माह की गर्भवती पत्नी को लेकर सोनीपत और फिर जयपुर भाग गया था, जहां वह पुड़ी-सब्जी की दुकान चला रहा था और इंस्टाग्राम के माध्यम से परिवार से संपर्क में था।

बीती रात दोनों वाराणसी लौटे थे, ताकि शेष रकम का बंटवारा कर हमेशा के लिए शहर छोड़ सकें। हालांकि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तारी के समय दोनों के पास से ₹2,03,800 रुपये नकद बरामद हुए, जो चेन बेचने से प्राप्त धनराशि में से बचे हुए थे।

गिरफ्तारी के संबंध में दशाश्वमेध थाने में मु0अ0सं0-167/2025, धारा 304 (2)/317 (2) बीएनएस के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, व० उ०नि० सुनील कुमार गुप्ता, उ०नि० अभिषेक कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी देवनाथपुरा उ०नि० विजय कुमार चौधरी, कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार, राजन सिंह, सर्विलांस सेल से अश्वनी सिंह, साइबर सेल से रोहित कुमार तिवारी तथा महिला कांस्टेबल कीर्ति सिंह शामिल रहीं।

पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर आगे भी लगातार निगरानी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button